Dil Ki Tanhai Ko

तारों में चमक, फूलों में रंगत ना रहेगी
अरे, कुछ भी ना रहेगा, अगर मोहब्बत ना रहेगी

हो, दिल की तन्हाई को, ओ
दिल की तन्हाई को आवाज़ बना लेते हैं
दर्द जब हद से गुज़रता है तो गा लेते हैं
दर्द जब हद से गुज़रता है तो गा लेते हैं

दिल की तन्हाई को आवाज़ बना लेते हैं
दर्द जब हद से गुज़रता है तो गा लेते हैं
दर्द जब हद से गुज़रता है तो गा लेते हैं

हाँ, गा लेते हैं, mmm-mmm-mmm
हाँ, गा लेते हैं, mmm-mmm-mmm

आप के शहर में हम लेके वफ़ा आए हैं
मुफ़्लिसी में भी अमीरी की अदा लाए हैं
मुफ़्लिसी में भी अमीरी की अदा लाए हैं

हो, जो भी भाता है, ओ-ओ
जो भी भाता है, उसे अपना बना लेते हैं
दर्द जब हद से गुज़रता है तो गा लेते हैं
दर्द जब हद से गुज़रता है तो गा लेते हैं

हाँ, गा लेते हैं, mmm-mmm-mmm
हाँ, गा लेते हैं, mmm-mmm-mmm

हाय, हमें यूँ देख ना, ऐसा ना हो, बदनाम हो जाएँ
ये मुमकिन है, इसी का कल "मोहब्बत" नाम हो जाए

हुस्न वालों में ये मशहूर है आदत अपनी
हर किसी से कहाँ मिलती है तबीयत अपनी
हर किसी से कहाँ मिलती है तबीयत अपनी

हो, प्यार मिलता है, ओ-ओ
प्यार मिलता है जहाँ, सर को झुका लेते हैं
दर्द जब हद से गुज़रता है तो गा लेते हैं
दर्द जब हद से गुज़रता है तो गा लेते हैं

हाँ, गा लेते हैं, mmm-mmm-mmm
हाँ, गा लेते हैं, mmm-mmm-mmm

दिल की तन्हाई को आवाज़ बना लेते हैं
दर्द जब हद से गुज़रता है तो गा लेते हैं



Credits
Writer(s): Anu Malik, Nida Fazli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link