Tumko Dekha To

तुमको देखा तो क्या ये हो गया
तुमको देखा तो क्या ये हो गया
लगता है कि सारी दुनिया हसीन है
लगता है कि सारी दुनिया हसीन है

तुम जो आए तो दिल ने ये कहा
तुम जो आए तो दिल ने ये कहा
तुम जो हो मेरे तो जीना हसीन है
तुम जो हो मेरे तो जीना हसीन है
कैसे बताऊँ मैं तुम्हें क्या तुम में बात है
चेहरे पे चाँदनी है तो ज़ुल्फ़ों में रात है
ये सारा तन-बदन मेरा जैसे महक उठा
जिस पल कि तूने प्यार से थामा ये हाथ है

चंदन के जैसी इन महकी सी
चंदन के जैसी इन महकी सी
बाँहों का ये घेरा कितना हसीन है
तुम जो आए तो दिल ने ये कहा
तुम जो हो मेरे तो जीना हसीन है
कैसे बताऊँ मैं तुम्हें क्या बात हो गई
तुमको जो मैंने पा लिया तो मैं ही खो गई
सीने पे मेरे सर रखो, पलकों को मूँद लो
देखो वो चाँद की किरण फूलों में सो गई

सीखे तुमसे कोई जादूगरी
सीखे तुमसे कोई जादूगरी
बातें हैं ये प्यारी, लहजा हसीन है

हाय, तुमको देखा तो क्या ये हो गया
लगता है कि सारी दुनिया हसीन है
तुम जो आए तो दिल ने ये कहा
तुम जो हो मेरे तो जीना हसीन है



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Darshan Rathod, Sanjeev Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link