Ghar Aaya Mera Pardesi (From "Awara")

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय


घर आया मेरा परदेसी
प्यास बुझी मेरी अँखियन की

तू मेरे मन का मोती है
इन नैनन की ज्योति है
याद है मेरे बचपन की
घर आया मेरा परदेसी

अब दिल तोड़ के मत जाना
रोती छोड़के मत जाना
क़सम तुझे मेरे अँसुअन की
घर आया मेरा परदेसी



Credits
Writer(s): Panchal Jaikishan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link