Sunja Aa Thandi Hawa

सुन जा, आ, ठंडी हवा
आहा, थम जा, ऐ, काली घटा
आहा, सुन जा, आ, ठंडी हवा
आहा, थम जा, ऐ, काली घटा

कुछ प्यारी-प्यारी बातें हमारी
आ, जाते-जाते तू भी सुन जा

सुन जा, आ, ठंडी हवा
आहा, थम जा, ऐ, काली घटा

अरे, कुछ प्यारी-प्यारी बातें हमारी
आ, जाते-जाते तू भी सुन जा

सुन जा, आ, ठंडी हवा
आहा, थम जा, ऐ, काली घटा

हम आज दोनों अकेले हैं
सुन बावरी, शोर यूँ ही मचाना ना तू
आ, जो नींद आ जाए सैयाँ की बैयाँ में
तो ज़िंदगी-भर जगाना ना तू

हम आज दोनों अकेले हैं
सुन बावरी, शोर यूँ ही मचाना ना तू
जो नींद आ जाए सैयाँ की बैयाँ में
तो ज़िंदगी-भर जगाना ना तू

धीरे-धीरे, हौले हौले
मन की कहानी आई दीवानी
छुपते-छुपाते तू भी सुन जा

सुन जा, आ, ठंडी हवा
आहा, थम जा, ऐ, काली घटा

कल याद रखना ये बातें
किसी और से जा के बैरन तू कहना नहीं
नैनों में निंदिया नहीं आज
बस आज हमरे जिया में भी चैना नहीं

चोरी-चोरी, चुपके-चुपके
एक-दूसरे से हम जो कहेंगे
हँसते-हँसाते तू भी सुन जा

सुन जा, आ, ठंडी हवा
आहा, थम जा, ऐ, काली घटा

बादल से है प्रेम तेरा
उसे रोज़ परबत पे मिलने को जाती है तू
ओ, करके सजन से मिलन, ऐ, पवन
किस तरह झूमती, गाती आती है तू

बादल से है प्रेम तेरा
उसे रोज़ परबत पे मिलने को जाती है तू
करके सजन से मिलन, ऐ, पवन
किस तरह झूमती, गाती आती है तू

कुछ ऐसा हाल है मेरा
सुनते हैं सारे मस्त नज़ारे
चलते-चलाते तू भी सुन जा

सुन जा, आ, ठंडी हवा
आहा, थम जा, ऐ, काली घटा

कुछ प्यारी-प्यारी बातें हमारी
आ जाते-जाते तू भी सुन जा

सुन जा, आ, ठंडी हवा
आहा, थम जा, ऐ, काली घटा



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Kudalkar Laxmikant, Pyarelal Ramprasad Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link