Chal Mere Ghode Tik Tik Tik (part-1)

सुन मेरे नन्हे, सुन मेरे नन्हे, सुन ले एक कहानी
बहुत दिनों की बात है, एक था राजा, एक थी रानी

राजा-रानी के घर में था राजकुमार एक प्यारा
एक के दिल का टुकड़ा था वो, एक की आँख का तारा
एक दिन राजा का मन चाहा, चलकर करें शिकार
निकल पड़ा वो होकर एक नीले घोड़े पे सवार

और मालूम है वो क्या कहता जा रहा था?
(क्या कहता जा रहा था?)

चल मेरे घोड़े टिक, टिक, टिक
चल मेरे घोड़े टिक, टिक, टिक
रुकने का तू नाम ना लेना, चलना तेरा काम

चल मेरे घोड़े टिक, टिक, टिक
चल मेरे घोड़े टिक, टिक, टिक
रुकने का तू नाम ना लेना, चलना तेरा काम
चल मेरे घोड़े टिक, टिक, टिक
चल मेरे घोड़े टिक, टिक, टिक

चलते-चलते उसके आगे आया एक पहाड़
चलते-चलते उसके आगे आया एक पहाड़
राजा मन ही मन घबराया, कैसे होगा पार?
इतने में एक पंछी बोला, "अपने पंख उतार
पंख बने हैं ये हिम्मत के, ले और हो जा पार"

पंख लगाकर घोड़े को राजा ने एड़ लगाई
देने लगी हवाओं में फिर ये आवाज़ सुनाई
(क्या, माँ?)

चल मेरे घोड़े टिक, टिक, टिक
चल मेरे घोड़े टिक, टिक, टिक
रुकने का तू नाम ना लेना, चलना तेरा काम
चल मेरे घोड़े टिक, टिक, टिक
चल मेरे घोड़े टिक, टिक, टिक

लेकर राजा को एक बन में आया नीला घोड़ा
लेकर राजा को एक बन में आया नीला घोड़ा
देख के एक चंचल हिरनी को उसके पीछे दौड़ा
लेकिन पास जो पहुँचा तो देखो क़िस्मत की करनी
रूप में उस चंचल हिरनी के निकली जादूगरनी

पलट के जादूगरनी ने जादू का तीर जो छोड़ा
तोता बनकर रह गया राजा, पत्थर बनकर घोड़ा
(फ़िर क्या हुआ, माँ? फ़िर क्या हुआ?)
तो अब राजा कैसे कहता? (क्या, माँ?)

चल मेरे घोड़े टिक, टिक, टिक
चल मेरे घोड़े टिक, टिक, टिक
रुकने का तू नाम ना लेना, चलना तेरा काम
चल मेरे घोड़े टिक, टिक, टिक
चल मेरे घोड़े टिक, टिक, टिक



Credits
Writer(s): Prem Dhawan, Ravi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link