Ham Ko Bhi Gham Ne Mara

हम को भी ग़म ने मारा
तुम को भी ग़म ने मारा
हम सब को ग़म ने मारा
इस ग़म को मार डालो
ओ-ओ, ओ-ओ

हम को भी ग़म ने मारा
तुम को भी ग़म ने मारा
हम सब को ग़म ने मारा
इस ग़म को मार डालो
ओ-ओ, ओ-ओ

हम को भी ग़म ने मारा
तुम को भी ग़म ने मारा
हम सब को ग़म ने मारा
इस ग़म को मार डालो
इस ग़म को मार डालो

ये ग़म कभी खुशी का अरमान बन के आया
हँसते हुए ये दिल में मेहमान बन के आया
ये ग़म कभी खुशी का अरमान बन के आया
हँसते हुए ये दिल में मेहमान बन के आया

घर से इसे निकालो
इस ग़म को मार डालो

हम को भी ग़म ने मारा
तुम को भी ग़म ने मारा
हम सब को ग़म ने मारा
इस ग़म को मार डालो
इस ग़म को मार डालो

दिन को तड़पते हैं वो, रातों को जागते हैं
नादान हैं बड़े वो जो ग़म से भागते हैं
दिन को तड़पते हैं वो, रातों को जागते हैं
नादान हैं बड़े वो जो ग़म से भागते हैं

हँस कर गले लगा लो
इस ग़म को मार डालो

हम को भी ग़म ने मारा
तुम को भी ग़म ने मारा
हम सब को ग़म ने मारा
इस ग़म को मार डालो
इस ग़म को मार डालो

हर आरज़ू है छोटी, ये ज़िंदगी बड़ी है
वो सामने नज़र के देखो खुशी खड़ी है
हर आरज़ू है छोटी, ये ज़िंदगी बड़ी है
वो सामने नज़र के देखो खुशी खड़ी है

आवाज़ दो, बुला लो
इस ग़म को मार डालो

हम को भी ग़म ने मारा
तुम को भी ग़म ने मारा
हम सब को ग़म ने मारा
इस ग़म को मार डालो
ओ-ओ, ओ-ओ

हम को भी ग़म ने...
तुम को भी ग़म ने...
हम सब को ग़म ने...
इस ग़म को मार डालो



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Kudalkar Laxmikant, Pyarelal Ramprasad Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link