Jis Desh Men Ganga Behti Hai

होंठों पे सच्चाई रहती है
जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है
हम उस देश के वासी हैं
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है

होंठों पे सच्चाई रहती है
जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है
हम उस देश के वासी हैं
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है

मेहमाँ जो हमारा होता है
वो जान से प्यारा होता है

मेहमाँ जो हमारा होता है
वो जान से प्यारा होता है
ज़्यादा की नहीं लालच हमको
थोड़े में गुज़ारा होता है
थोड़े में गुज़ारा होता है

बच्चों के लिए जो धरती माँ
सदियों से सभी कुछ सहती है
हम उस देश के वासी हैं
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है

कुछ लोग जो ज़्यादा जानते हैं
इंसान को कम पहचानते हैं

कुछ लोग जो ज़्यादा जानते हैं
इंसान को कम पहचानते हैं
ये पूरब है, पूरब वाले
हर जान की क़ीमत जानते हैं
हर जान की क़ीमत जानते हैं

मिल-जुल के रहो और प्यार करो
एक चीज़ यही जो रहती है
हम उस देश के वासी हैं
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है

जो जिससे मिला, सीखा हमने
ग़ैरों को भी अपनाया हमने

जो जिससे मिला, सीखा हमने
ग़ैरों को भी अपनाया हमने
मतलब के लिए अंधे होकर
रोटी को नहीं पूजा हमने
रोटी को नहीं पूजा हमने

अब हम तो क्या, सारी दुनिया
सारी दुनिया से कहती है
हम उस देश के वासी हैं
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है

होंठों पे सच्चाई रहती है
जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है
हम उस देश के वासी हैं
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है



Credits
Writer(s): Shankar Jaikishan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link