Sathi Mere Sathi

साथी, मेरे साथी
उस दुनिया से इस दुनिया तक तुझको ढूँढते आई
साथी, मेरे साथी
उस दुनिया से इस दुनिया तक तुझको ढूँढते आई

साथी रे, तू कहाँ है?
कहाँ है? कहाँ है? कहाँ है?

शम्मा जले, परवाना कहाँ है?
दिल है यहाँ, दीवाना कहाँ है?
शम्मा जले, परवाना कहाँ है?
दिल है यहाँ, दीवाना कहाँ है?

साथी रे, तू कहाँ है?
कहाँ है? कहाँ है? कहाँ है?

साथी, मेरे साथी
उस दुनिया से इस दुनिया तक तुझको ढूँढते आई

साथी रे, तू कहाँ है?
कहाँ है? कहाँ है? कहाँ है?

सच करने को सपना तेरा
लाई हूँ मैं ज़ुल्फ़ों का अँधेरा
सच करने को सपना तेरा
लाई हूँ मैं ज़ुल्फ़ों का अँधेरा

साथी रे, तू कहाँ है?
कहाँ है? कहाँ है? कहाँ है?

साथी, मेरे साथी
उस दुनिया से इस दुनिया तक तुझको ढूँढते आई

साथी रे, तू कहाँ है?
कहाँ है? कहाँ है? कहाँ है?

सदियों से हूँ प्यार की मैं प्यासी
प्यास बुझा दे तू आज ज़रा सी
सदियों से हूँ प्यार की मैं प्यासी
प्यास बुझा दे तू आज ज़रा सी

साथी रे, तू कहाँ है?
कहाँ है? कहाँ है? कहाँ है?

साथी, मेरे साथी
उस दुनिया से इस दुनिया तक तुझको ढूँढते आई

साथी रे, तू कहाँ है?
कहाँ है? कहाँ है? कहाँ है?



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link