Jaana Tune Jana Nahin

जानाँ, तूने जाना नहीं, तू कोई बेगाना नहीं
तू ही तो है मेरा अपना (हाए-ला)
तेरी क़सम, मैं क्या कहूँ?
कि तुझ को मैं चाहूँ कितना (हाए-ला)

जानाँ, तूने जाना नहीं, तू कोई बेगाना नहीं
तू ही तो है मेरा अपना (हाए-ला)
तेरी क़सम, मैं क्या कहूँ?
कि तुझ को मैं चाहूँ कितना (हाए-ला)

हो-हो-हो
हो, अल्लाह-अल्लाह, ये हुआ क्या?
देखती हो इस नज़र से
आज सूरज ये किधर से यूँ निकल पड़ा?

मैं तो यूँ ही बन रही थी, वरना तुझ पे पहले दिन ही
सुन के तेरी चिकनी बातें दिल फ़िसल पड़ा

होए, अल्लाह-अल्लाह, ये हुआ क्या?
देखती हो इस नज़र से
आज सूरज ये किधर से यूँ निकल पड़ा?

मैं तो यूँ ही बन रही थी, वरना तुझ पे पहले दिन ही
सुन के तेरी चिकनी बातें दिल फ़िसल पड़ा

प्यारी, प्यारी, प्यारी ये बातें हैं तुम्हारी
कि अपना यही था सपना
प्यारी, प्यारी, प्यारी ये बातें हैं तुम्हारी
कि अपना यही था सपना

जानाँ, तूने (जाना नहीं), तू कोई (बेगाना नहीं)
तू ही तो है मेरा अपना (हाए)
तेरी क़सम, मैं क्या कहूँ?
कि तुझ को मैं चाहूँ कितना

जानाँ, तूने जाना नहीं, तू कोई बेगाना नहीं
तू ही तो है मेरा अपना
तेरी क़सम, मैं क्या कहूँ?
कि तुझ को मैं चाहूँ कितना

हो, देख ज़ालिम, हाल मेरा, मेरे गेसू, मेरा चेहरा
तेरे बिन है सब अँधेरा, हाय, क्या करूँ?
देख ज़ालिम, हाल मेरा, मेरे गेसू, मेरा चेहरा
तेरे बिन है सब अँधेरा, हाय, क्या करूँ?

अरे, प्यारी, प्यारी, प्यारी ये बातें हैं तुम्हारी
कि अपना यही था सपना
होए, प्यारी, प्यारी, प्यारी ये बातें हैं तुम्हारी
कि अपना यही था सपना

जानाँ, तूने (जाना नहीं), तू कोई (बेगाना नहीं)
तू ही तो है मेरा अपना (आहा!)
तेरी क़सम, मैं क्या कहूँ?
कि तुझ को मैं चाहूँ कितना

जानाँ, तूने जाना नहीं, तू कोई बेगाना नहीं
तू ही तो है मेरा अपना (हाए-ला)
तेरी क़सम, मैं क्या कहूँ?
कि तुझ को मैं चाहूँ... कितना (उई माँ!)

बंधु, बोल मेरा क्या बनेगा, क्या बनेगा, हाँ?
तुझ को तो चिड़िया मिल गई, हाँ
सोने की चिड़िया मिल गई

तेरी तो बन गई यारा, रह गया मैं कुँवारा
रह गया मैं कुँवारा, मैं कुँवारा, मैं कुँवारा
तुझ को तो चिड़िया मिल गई, हाय

सोने की चिड़िया मिल गई
सोने की चिड़िया मिल गई
सोने की चिड़िया मिल गई



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Tushar Bhatia
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link