Bansi Sanvre Kya Tune Bajai

हो, हर सुबह तेरे नाम से जागें, मोर मुकुुट गिरधारी
हो, हर कोई तेरे दरस का भूखा, देखें राह तिहारी

(कृष्णा-कृष्णा, जय श्री कृष्णा)
(प्यार से बोलो, "जय श्री कृष्णा")

(कृष्णा-कृष्णा, जय श्री कृष्णा)
(प्यार से बोलो, "जय श्री कृष्णा")

ओ, बँसी, साँवरे, क्या तूने बजाई
ओ, बँसी, साँवरे, क्या तूने बजाई
जग दीवाना हो गया तेरे नाम का

लीला कैसी-कैसी सब को दिखाई
ओ, लीला कैसी-कैसी सब को दिखाई
जग दीवाना हो गया तेरे नाम का

(कृष्णा-कृष्णा, जय श्री कृष्णा)
(प्यार से बोलो, "जय श्री कृष्णा")

कहाँ सीखा जादू तूने, छैल-छबीले रे?
कहाँ सीखा जादू तूने, छैल-छबीले रे?
अपने ही रंग रंगा सब को, रंगीले रे

छड़ी जादू की...
ओ, छड़ी जादू की ये कैसी घुमाई
जग दीवाना हो गया तेरे नाम का

ओ, बँसी, साँवरे, क्या तूने बजाई
जग दीवाना हो गया तेरे नाम का

जिस तन-मन में प्रेम बसे, और बसे ना कोय
ओ, आठों पहर लगन उसी की, क्या जागे, क्या सोए

तेरा हर रूप लागे सबसे न्यारा रे
राधा को प्यारा, जैसे मीरा को प्यारा रे
ओ, तेरा हर रूप लागे सबसे न्यारा रे
राधा को प्यारा, जैसे मीरा को प्यारा रे

ऐसी पाई कहाँ...
ओ, ऐसी पाई कहाँ तूने चतुराई
जग दीवाना हो गया तेरे नाम का

बँसी, साँवरे, क्या तूने बजाई
जग दीवाना हो गया तेरे नाम का

(कृष्णा-कृष्णा, जय श्री कृष्णा)
(प्यार से बोलो, "जय श्री कृष्णा")

सुब्ह-ओ-शाम तेरा नाम गूँजता हवाओं में
सुब्ह-ओ-शाम तेरा नाम गूँजता हवाओं में
तेरा ही उजाला चारों दिशाओं में

तेरी जोत कैसी...
ओ, तेरी जोत कैसी सब में समाई
जग दीवाना हो गया तेरे नाम का

ओ, बँसी, साँवरे, क्या तूने बजाई
जग दीवाना हो गया तेरे नाम का

(कृष्णा-कृष्णा, जय श्री कृष्णा)
(प्यार से बोलो, "जय श्री कृष्णा") मोरे कृष्णा
(कृष्णा-कृष्णा, जय श्री कृष्णा)
(प्यार से बोलो, "जय श्री कृष्णा")

(कृष्णा-कृष्णा, जय श्री कृष्णा) कृष्णा
(प्यार से बोलो, "जय श्री कृष्णा")



Credits
Writer(s): Vijay Batalvi, Rajender K Varma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link