Hum Aise Karenge Pyar

ऐसा ना हो, हम खो जाएँ
इस प्यार की आँख-मिचौली में
चल, तुझे बिठा के ले जाऊँ
मैं दो नैनों की डोली में

हम ऐसे करेंगे प्यार...
हम ऐसे करेंगे प्यार कि दुनिया याद करे
हम ऐसे करेंगे प्यार कि दुनिया याद करे

यूँ जिएँ-मरेंगे यार...
यूँ जिएँ-मरेंगे यार कि दुनिया याद करे
यूँ जिएँ-मरेंगे यार कि दुनिया याद करे
यूँ जिएँ-मरेंगे यार कि दुनिया याद करे

इस धरती पे ना जाने ये आसमाँ क्यूँ है
तेरे-मेरे बीच में ये जहाँ क्यूँ है?
इस धरती पे ना जाने ये आसमाँ क्यूँ है
तेरे-मेरे बीच में ये जहाँ क्यूँ है?

इस पार हम तड़पे, उस पार तुम तरसे
प्यासे रहे दो दिल, सावन कई बरसे

यूँ टूटे ये दीवार कि दुनिया याद करे
यूँ टूटे ये दीवार कि दुनिया याद करे
यूँ जिएँ-मरेंगे यार कि दुनिया याद करे

"प्यार समुंदर से भी गहरा," सब लोग कहते हैं
"किसी दुश्मन को भी ना लगे ये रोग," कहते हैं
ओ, "प्यार समुंदर से भी गहरा," सब लोग कहते हैं
"किसी दुश्मन को भी ना लगे ये रोग," कहते हैं

हम से पहले कितने इस प्यार के मारे
इस इश्क़ के दरिया में बस डूब गए सारे

कर जाएँ इसे हम पार कि दुनिया याद करे
कर जाएँ इसे हम पार कि दुनिया याद करे
यूँ जिएँ-मरेंगे यार कि दुनिया याद करे

इक-दूजे के दिल पे हम नाम लिख डालें
अपनी प्रेम कहानी का अंजाम लिख डालें
इक-दूजे के दिल पे हम नाम लिख डालें
अपनी प्रेम कहानी का अंजाम लिख डालें

इस प्यार में सारी दुनिया को भूल के
दो-चार पल तेरी बाँहों में झूल के

कर लें बातें दो-चार कि दुनिया याद करे
कर लें बातें दो-चार कि दुनिया याद करे
यूँ जिएँ-मरेंगे यार कि दुनिया याद करे

हम ऐसे करेंगे प्यार कि दुनिया याद करे
हम ऐसे करेंगे प्यार कि दुनिया याद करे
यूँ जिएँ-मरेंगे यार...
यूँ जिएँ-मरेंगे यार कि दुनिया याद करे

यूँ जिएँ-मरेंगे यार कि दुनिया याद करे
यूँ जिएँ-मरेंगे यार कि दुनिया याद करे



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link