Koyaliya Gati Hai Payaliya Chhankati Hai

कोयलिया गाती है
पायलिया छनकाती है
कोयलिया गाती है
पायलिया छनकाती है

सर्द हवा जब आती है
सुई चुभा के जाती है
नदिया के पानी ने छुआ
कैसे बताऊं क्या हुआ

कोयलिया गाती है
पायलिया छनकाती है
सर्द हवा जब आती है
सुई चुभा के जाती है
नदिया के पानी ने छुआ
कैसे बताऊं क्या हुआ
कोयलिया गाती है

मीठा - मीठा दर्द है, मीठी - मीठी प्यास है
चढ़ती जवानी का पहला एहसास है
मीठा - मीठा दर्द है, मीठी - मीठी प्यास है
चढ़ती जवानी का पहला एहसास है

बाहों में समेट लूं, महकी बहार को
दिल कहे रोक लूं, नदिया की धार को
दोनो तो बलखाऊं
बिन कारण लहराऊं
नदिया के पानी ने छुआ
कैसे बताऊं क्या हुआ
कोयलिया गाती है

ठंडी - ठंडी आग है, भीगा - भीगा अंग है
जैसे तनहाईयाँ कोई नहीं संग है
ठंडी - ठंडी आग है, भीगा - भीगा अंग है
जैसे तनहाईयाँ कोई नहीं संग है

सांसें हैं धुआँ - धुआँ, जलता है मन मेरा
लहरों को बीच में, सुलगे बदन मेरा
रह - रह के घबराऊं, जल में न जल जाऊं
नदिया के पानी ने छुआ
कैसे बताऊं क्या हुआ

कोयलिया गाती है
पायलिया छनकाती है
सर्द हवा जब आती है
सुई चुभा के जाती है
नदिया के पानी ने छुआ
कैसे बताऊं क्या हुआ
कोयलिया गाती है



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link