Amar Mera Suhaag Rahe

चौकी पे लाल कपड़ा, जीवन चुनरी लाएँ हम
हैं आसन पे चौथ माता, इन्हें पूजने आएँ हम
चौकी पे लाल कपड़ा, जीवन चुनरी लाएँ हम
हैं आसन पे चौथ माता, इन्हें पूजने आएँ हम

अमर मेरा सुहाग रहें, माता तेरा अनुराग रहें
अमर मेरा सुहाग रहें, माता तेरा अनुराग रहें

मिलकर गाएँ जय-जयकार माता करवा चौथ की
कथा सुनाए हम सखी माता करवा चौथ की
कथा सुनाए हम सखी माता करवा चौथ की

रूप, गुण और शिल में मेरा पती राम है
लक्ष्मण जैसा भैया है, ये बड़ा ही महान है
सदा शिव का दिल है उस में, मैं शिव की पार्वती
मिलकर गाएँ जय-जयकार माता करवा चौथ की

अमर मेरा सुहाग रहें, माता तेरा अनुराग रहें
अमर मेरा सुहाग रहें, माता तेरा अनुराग रहें



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Kudalkar, Pyarelal Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link