Jatan Chaahe Jo Karle

(Hey, मस्ती में पड़ के लग जा गले से)
(फिर चाहे दिलबर रूठे भले से)
(मस्ती में पड़ के लग जा गले से)
(फिर चाहे दिलबर रूठे भले से)

हो, जियरा जाए रहे...
जियरा जाए रहे, अब ना छोड़ूँ तुझे
तू है यार मेरे मन का
जियरा जाए रहे, अब ना छोड़ूँ तुझे
तू है यार मेरे मन का

जतन चाहे जो कर ले, ना हाथ लगूँ तेरे
उड़ता परिंदा मैं वन का
जतन चाहे जो कर ले, ना हाथ लगूँ तेरे
उड़ता परिंदा मैं वन का

(मस्ती में पड़ के, हो, लग जा गले से, हो)
(फिर चाहे दिलबर, हो, रूठे भले से, हो)

सैलानी मैं अपने मन का
फूल भरा झोंका पवन का

सैलानी मैं अपने मन का
फूल भरा झोंका पवन का
मेरे लिए प्यार भरी बाँह नहीं फैला
तन से मेरे अपने तन को ना कर मैला

उजला तो क्या, मैला तो क्या
जैसा भी है मेरा है तू, आजा, पिया

जतन चाहे जो कर ले, ना हाथ लगूँ तेरे
उड़ता परिंदा मैं वन का
जतन चाहे जो कर ले, ना हाथ लगूँ तेरे
उड़ता परिंदा मैं वन का

आहा, ये तू है, सनम, जान गया मैं
लग जा गले, पहचान गया मैं

आहा, ये तू है, सनम, जान गया मैं
लग जा गले, पहचान गया मैं
एक-दूजे में ऐसे खो जाएँ
दोनों बदन एक हो जाएँ

है प्यार में क्या-क्या मज़ा
आजा, पिया, दूँगी तुझे सब कुछ बता

जतन चाहे जो कर ले, ना हाथ लगूँ तेरे
उड़ता परिंदा मैं वन का
जतन चाहे जो कर ले, ना हाथ लगूँ तेरे
उड़ता परिंदा मैं वन का

अपनी मोहब्बत पुरानी
बचपन हो, चाहे जवानी

अपनी मोहब्बत पुरानी
बचपन हो, चाहे जवानी
प्यार ने है खाई क़सम साथ निभाने की
तोड़ेंगे हम हर दीवार ज़माने की
प्यार ने है खाई क़सम साथ निभाने की
तोड़ेंगे हम हर दीवार ज़माने की

फिर जैसे फूल, फिर जैसे डाल
जनम-जनम खिला करेंगे, साजना

जतन चाहे जो कर ले, ना हाथ लगूँ तेरे
उड़ता परिंदा मैं वन का

हो, जियरा जाए रहे, अब ना छोड़ूँ तुझे
तू है यार मेरे मन का
जियरा जाए रहे, अब ना छोड़ूँ तुझे
तू है यार मेरे मन का

जतन चाहे जो कर ले, ना हाथ लगूँ तेरे
उड़ता परिंदा मैं वन का
जतन चाहे जो कर ले, ना हाथ लगूँ तेरे
उड़ता परिंदा मैं वन का

(Hey, मस्ती में पड़ के, लग जा गले से)
(फिर चाहे दिलबर, रूठे भले से)



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link