Main Bhi Chup Hoon

मैं भी चुप हूँ, तुम भी चुप हो
पर दो नैना बोल रहे हैं
मैं भी चुप हूँ, तुम भी चुप हो
पर दो नैना बोल रहे हैं

भेद छुपाया जो भी हमने
पागल नैना खोल रहे हैं

मैं भी चुप हूँ, तुम भी चुप हो
पर दो नैना बोल रहे हैं

भेद छुपाया जो भी हमने
पागल नैना खोल रहे हैं

मैं भी चुप हूँ, तुम भी चुप हो
पर दो नैना बोल रहे हैं

कौन समझे, कौन जाने
हाल हम दीवानों का
ना रुका है, ना रुकेगा
सिलसिला अफ़सानों का

कौन समझे, कौन जाने
हाल हम दीवानों का
ना रुका है, ना रुकेगा
सिलसिला अफ़सानों का

क्या हुआ, कैसे बोलो
क्यूँ नज़ारे बदले हैं?
बेखुदी सी छाई है
क्यूँ इशारे मचले हैं?

खुले गगन के नीचे देखो
खुले गगन के नीचे देखो
मन के पंछी डोल रहे हैं

मैं भी चुप हूँ, तुम भी चुप हो
पर दो नैना बोल रहे हैं
मैं भी चुप हूँ, तुम भी चुप हो
पर दो नैना बोल रहे हैं

बात जो दिल में छुपी थी
हम नहीं बतलाते थे
चैन था ना एक पल भी
रोज़ मिलने आते थे

बात जो दिल में छुपी थी
हम नहीं बतलाते थे
चैन था ना एक पल भी
रोज़ मिलने आते थे

याद तुम्हारी आती थी
जब अकेले होते थे
बेकरारी रहती थी
रात भर ना सोते थे

दिल के सपने इस धड़कन में
दिल के सपने इस धड़कन में
रंग वफ़ा के घोल रहे हैं

मैं भी चुप हूँ, तुम भी चुप हो
पर दो नैना बोल रहे हैं
मैं भी चुप हूँ, तुम भी चुप हो
पर दो नैना बोल रहे हैं

भेद छुपाया जो भी हमने
पागल नैना खोल रहे हैं
मैं भी चुप हूँ, मैं भी चुप हूँ

तुम भी चुप हो, तुम भी चुप हो
पर दो नैना, पर दो नैना
बोल रहे हैं, बोल रहे हैं



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link