Kab Raat Aaye Hai

कब रात आए? हाए
कब नींद आए?
कब रात आए? हाए
कब नींद आए?

कब नींद में आए सपना?
आज रात सपने में आने वाले हैं सजना

निंदिया आजा, ओ, निंदिया आजा
रे, निंदिया आजा, निंदिया आजा

कब रात आए? हाए
कब नींद आए?
कब रात आए? हाए
कब नींद आए?

कब नींद में आए सपना?
आज रात सपने में आने वाले हैं सजना

निंदिया आजा, ओ, निंदिया आजा
रे, निंदिया आजा, निंदिया आजा
कब रात आए? हाए
कब नींद आए?

ठंडी-ठंडी हवा चले
खिड़की, हाए, खुल-खुल जाए
साजन तेरी याद सताए
जीयरा बैरी हिल-हिल जाए

सपना ये गाए
तू आजा रे रजना

निंदिया आजा, ओ, निंदिया आजा
आजा री आजा, निंदिया आजा
कब रात आए? हाए
कब नींद आए?

रात कहीं यूँ ही ढल ना जाए
बिन तेरे दीदीर के
जागी आँखें देख रही हैं
सपने मेरे यार के

सपने सच हो जायेंगे
तू आजा मेरे अंगना

निंदिया आजा, ओ, निंदिया आजा
आ-आ री आजा, निंदिया आजा
कब रात आए? हाए
कब नींद आए?

निंदिया रानी, तुझे क़सम है
इन अँखियों में आजा रे, आजा
जीयरा तरसे मेरा बैरन
सपने में मेरा साजन मिला जा

निंदिंया रानी, मर जाऊँगी
अगर मिले ना सजना

निंदिया आजा, ओ, निंदिया आजा
निंदिया तू आजा, निंदिया आजा
कब रात आए? हाए
कब नींद आए?
कब रात आए? हाए
कब नींद आए?

कब नींद में आए सपना?
आज रात सपने में आने वाले हैं सजना

निंदिया आजा, ओ, निंदिया आजा
निंदिया तू आजा, निंदिया आजा



Credits
Writer(s): Kishore Sharma, Saawan Kumar, Mahesh Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link