Dil Nashe Mein Chhor Hai

दिल नशे में चूर है
पास आ, क्यूँ दूर है?

हाँ, दिल नशे में चूर है, पास आ, क्यूँ दूर है?
दो दिलों की दूरियाँ, अब नहीं मंज़ूर है
दिल नशे में चूर है, पास आ, क्यूँ दूर है?
दो दिलों की दूरियाँ, अब नहीं मंज़ूर है

दिल नशे में चूर है, पास आ, क्यूँ दूर है?

तू मेरा महबूब है, जान-ए-जाँ, तू खूब है

हाँ, तू मेरा महबूब है, जान-ए-जाँ, तू खूब है
चाँदनी का रूप है, तू गुलाबी धूप है
तुझसा तो कोई नहीं...
तुझसा तो कोई नहीं, तू ख़ुदा का नूर है

दिल नशे में चूर है, पास आ, क्यूँ दूर है?
दो दिलों की दूरियाँ, अब नहीं मंज़ूर है

दिल का ये पैग़ाम है, होंठों पे तेरा नाम है

हाँ, दिल का ये पैग़ाम है, होंठों पे तेरा नाम है
तू मेरा आग़ाज़ भी, तू मेरा अंजाम है
तू ही तो, ओ, दिलरुबा...
तू ही तो, ओ, दिलरुबा, धड़कनों की हूर है

दिल नशे में चूर है, पास आ, क्यूँ दूर है?
दो दिलों की दूरियाँ, अब नहीं मंज़ूर है
दिल नशे में चूर है, पास आ, क्यूँ दूर है?
दो दिलों की दूरियाँ, अब नहीं मंज़ूर है



Credits
Writer(s): Nusrat Badr, Shibu Pintu
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link