Main Tere Saath Hoon

मैं तेरे साथ हूँ जहाँ तू है
मैं तेरे साथ हूँ जहाँ तू है
दिल की धरती का आसमाँ तू है
दिल की धरती का आसमाँ तू है
मैं तेरे साथ हूँ जहाँ तू है

आँख जल्वा तेरा तलाश करे
आँख जल्वा...
आँख जल्वा तेरा तलाश करे
आँख जल्वा तेरा तलाश करे

दिल भी पूछे, "मेरा कहाँ तू है?"
दिल भी पूछे, "मेरा कहाँ तू है?"
दिल की धरती का आसमाँ तू है
मैं तेरे साथ हूँ जहाँ तू है

जिसकी ख़ातिर भटक रहा हूँ मैं
जिसकी ख़ातिर भटक रहा हूँ मैं
जिसकी ख़ातिर भटक रहा हूँ मैं

मेरी मंज़िल का वो निशाँ तू है
मेरी मंज़िल का वो निशाँ तू है
दिल की धरती का आसमाँ तू है
मैं तेरे साथ हूँ जहाँ तू है

चैन आए ना अब क़रार आए
चैन आए...
चैन आए ना अब क़रार आए
चैन आए ना अब क़रार आए

मुझको आवाज़ दे, कहाँ तू है?
मुझको आवाज़ दे, कहाँ तू है?
दिल की धरती का आसमाँ तू है
मैं तेरे साथ हूँ जहाँ तू है
मैं तेरे साथ हूँ जहाँ तू है



Credits
Writer(s): Naqsh Layalpuri,kulwant Jani,ravindra Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link