E - Ri - Sakhi

(ऐ री सखी, रे, तुझे क्या हो गया है?)
ऐ री सखी, ओ, मेरा दिल खो गया है
(आए, हाए)
(आए, हाए)

(आए, हाए) ओ. कहाँ गया मेरा कजरा?
(आए, हाए) ओ, कहाँ गया मेरा गजरा?
(कहाँ गई?) ओ, मेरे कानों की बाली?
(कहाँ गई?) ओ, मेरे होठों की लाली?

(ऐसा लगता है...)
(ऐसा लगता है तेरे सैयाँ ने चुराई) हाए

(हाए-हाए, ये बिंदिया का लश्कारा)
(मारा जाए ना कोई लड़का कँवारा)
(हाए-हाए, ये रंग गोरा गोरा)
(फँस जाए ना परदेसी छोरा)

वही परदेसी तो है...
वही परदेसी तो है साजन मोरा (होए)

(ऐ री सखी, ये तुझे क्या हो गया है?)
रे, ऐ री सखी, ओ, मेरा दिल खो गया है

ठंडा-ठंडा पानी...
ठंडा-ठंडा पानी आग लगाए
(पानी नहीं, जवानी आग लगाए)
(आए, हाए) उमर १७ बरस की
(तौबा-तौबा) ये नहीं मेरे बस की (आईं)

अच्छी थी मैं जब थी...
अच्छी थी मैं जब थी आठ, नौ, दस की (hmm)

(ऐसे कैसे ये तेरी चाल बदल गई?)
(दैया-दैया, रे, इस साल बदल गई)
कैसा लगा ये तुम्हें, बाबू, मेरा छैला?
(गोरा-गोरा, मगर दिल का मैला)

अब कुछ भी हो...
अब कुछ भी हो मैं बन गई लैला (हाए)

(ओ, री गोरी, ये तुझे क्या हो गया है?)
रे, ओ, रे छोरे, ओ, मेरा दिल खो गया है

ओ, गाड़ी वाले...
ओ, गाड़ी वाले तू मुझे गाड़ी में बिठा ले
गाड़ी नहीं...
गाड़ी नहीं तो मुझे आँखों में बसा ले

आँखों में नहीं तो दिल में छुपा ले
दिल में नहीं तो सीने से लगा ले
आगे तेरी मर्ज़ी है...
आगे तेरी मर्ज़ी है, ओ, दिलवाले (हाए)

हाए-हाए, पतंग कट गई मेरी
(अच्छा हुआ, यही तो मर्ज़ी थी तेरी)
ठंडी-ठंडी तू काहे आहें भरता है
(माफ़ करो इसे, ये तौबा करता है)

ਮੁੰਡਾ ਹੋ ਕੇ ਕੁੜੀਓਂ ਸੇ...
ਮੁੰਡਾ ਹੋ ਕੇ ਕੁੜੀਓਂ ਸੇ ਯੇ ਡਰਤਾ ਹੈ (ਹਾਏ)

ऐ री सखी, ये तुझे क्या हो गया है?
री, ऐ री सखी, ओ, मेरा दिल खो गया है

ओ, री छोरी, ये तुझे क्या हो गया है?
(ओ, री गोरी) रे, मेरा दिल खो गया है
(हाए-हाए) ओ, मेरा दिल खो गया है
(आए-हाए) रे, मेरा दिल खो गया है

(आए-हाए) हा, आ-आ
(आए-हाए) हा, आ-आ
(आए-हाए) हा, आ-आ
(आए-हाए) हा, आ-आ
(आए-हाए, आए-हाए, आए-हाए)



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Kudalkar, Pyarelal Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link