Baharen Ab Yahan Anyengi

बहारें अब यहाँ आएँगी बस काग़ज़ के फूलों की
बहारें अब यहाँ आएँगी बस काग़ज़ के फूलों की
ना बादल घिर के आएँगे, ना रुत आएगी झूलों की
बहारें अब यहाँ आएँगी बस काग़ज़ के फूलों की

कहीं ऐसा ना हो भूले हुए ग़म याद आ जाएँ
कहीं ऐसा ना हो भूले हुए ग़म याद आ जाएँ

ना इतने प्यार से देखा करो तस्वीर फूलों की
ना इतने प्यार से देखा करो तस्वीर फूलों की
ना बादल घिर के आएँगे, ना रुत आएगी झूलों की
बहारें अब यहाँ आएँगी बस काग़ज़ के फूलों की

वो चेहरा राह रोकेगा, वो सूरत याद आएगी
वो चेहरा राह रोकेगा, वो सूरत याद आएगी

चुभेगी ज़िंदगी-भर आँख में किरचें उसूलों की
चुभेगी ज़िंदगी-भर आँख में किरचें उसूलों की
ना बादल घिर के आएँगे, ना रुत आएगी झूलों की
बहारें अब यहाँ आएँगी बस काग़ज़ के फूलों की

मेरी ग़ज़लों के चेहरे फूल जैसे हैं, मगर वाली
मेरी ग़ज़लों के चेहरे फूल जैसे हैं, मगर वाली

मेरे एहसास में पैवस्त हैं नोकें बबूलों की
मेरे एहसास में पैवस्त हैं नोकें बबूलों की
ना बादल घिर के आएँगे, ना रुत आएगी झूलों की
बहारें अब यहाँ आएँगी बस काग़ज़ के फूलों की
बहारें अब यहाँ आएँगी बस काग़ज़ के फूलों की



Credits
Writer(s): Talat Aziz, Fayyaz Ahmed Khan, Wali Aasi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link