Ek Sachi Maa Ek Jhoothi

एक सच्ची माँ, एक झूठी माँ
एक बच्चे का झगड़ा ले कर
इंसाफ़ माँगने की ख़ातिर
जा पहुँची हाकिम के दर पर

एक बोली, "मेरा बच्चा है"
एक बोली, "मेरा बच्चा है"
हाकिम सुन कर हैरान हुआ
आख़िर ये किस का बच्चा है

हाकिम ने बात पे ग़ौर किया
और जल्लादों को हुकुम दिया
सर को तन से न्यारा कर दो
बच्चे का बँटवारा कर दो

तब सच्ची माँ बोली, "ठहरो
ऐसा ना करो, ऐसा ना करो"
मैंने अपना हक़ छोड़ दिया
मैंने अपना हक़ छोड़ दिया
पर लाल रहे मेरा ज़िंदा"

वो मेरी जसोदा मैयाँ, उस का मैं गोविंदा
वो मेरी जसोदा मैयाँ, उस का मैं गोविंदा

माँ है जब तक, जग में तब तक...
माँ है जब तक, जग में तब तक
ममता की मिसाल है ज़िंदा
वो मेरी जसोदा मैयाँ, उस का मैं गोविंदा



Credits
Writer(s): Ravindra Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link