Dua Karo Ke Yeh Pauda

दुआ करो कि ये पौदा सदा हरा ही लगे
दुआ करो कि ये पौदा सदा हरा ही लगे
उदासियों में भी चेहरा खिला-खिला ही लगे
दुआ करो कि ये पौदा सदा हरा ही लगे

ये चाँद-तारों का आँचल उसी का हिस्सा है
ये चाँद-तारों का आँचल उसी का हिस्सा है

कोई जो दूसरा ओढ़े तो दूसरा ही लगे
कोई जो दूसरा ओढ़े तो दूसरा ही लगे
उदासियों में भी चेहरा खिला-खिला ही लगे
दुआ करो कि ये पौदा सदा हरा ही लगे

नहीं है मेरे मुक़द्दर में रोशनी, ना सही
नहीं है मेरे मुक़द्दर में रोशनी, ना सही

ये खिड़की खोलो, ज़रा सुब्ह की हवा ही लगे
ये खिड़की खोलो, ज़रा सुब्ह की हवा ही लगे
उदासियों में भी चेहरा खिला-खिला ही लगे
दुआ करो कि ये पौदा सदा हरा ही लगे

अजीब शख़्श है, नाराज़ होके हँसता है
अजीब शख़्श है, नाराज़ होके हँसता है

मैं चाहता हूँ ख़फ़ा हो तो वो ख़फ़ा ही लगे
मैं चाहता हूँ ख़फ़ा हो तो वो ख़फ़ा ही लगे
उदासियों में भी चेहरा खिला-खिला ही लगे
दुआ करो कि ये पौदा सदा हरा ही लगे

हसीं तो और हैं, लेकिन कोई कहाँ तुझ सा
हसीं तो और हैं, लेकिन कोई कहाँ तुझ सा

जो दिल जलाए बहुत, फिर भी दिलरुबा ही लगे
जो दिल जलाए बहुत, फिर भी दिलरुबा ही लगे
उदासियों में भी चेहरा खिला-खिला ही लगे
दुआ करो कि ये पौदा सदा हरा ही लगे
सदा हरा ही लगे, सदा हरा ही लगे



Credits
Writer(s): Chandan Dass, Bashir Badr
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link