Yeh Chirag Benazar Hai

ये चराग़ बेनज़र है...
ये चराग़ बेनज़र है, ये सितारा बेज़ुबाँ है
अभी तुझसे मिलता-जुलता...
अभी तुझसे मिलता-जुलता कोई दूसरा कहाँ है
ये चराग़ बेनज़र है...

वही शख़्श जिस पे अपने दिल-ओ-जाँ निसार कर दूँ
वही शख़्श जिस पे अपने दिल-ओ-जाँ निसार कर दूँ

वो अगर ख़फ़ा नहीं हैं...
वो अगर ख़फ़ा नहीं हैं तो ज़रूर बदगुमाँ हैं
ये चराग़ बेनज़र है...

कभी पाके तुझको खोना, कभी खोके तुझको पाना
कभी पाके तुझको खोना, कभी खोके तुझको पाना

ये जनम-जनम का रिश्ता...
ये जनम-जनम का रिश्ता तेरे-मेरे दरमियाँ है
ये चराग़ बेनज़र है...

उन्हीं रास्तों ने जिन पर कभी तुम थे साथ मेरे
उन्हीं रास्तों ने जिन पर कभी तुम थे साथ मेरे

मुझे रोक-रोक पूछा...
मुझे रोक-रोक पूछा, "तेरा हमसफ़र कहाँ है?"
ये चराग़ बेनज़र है, ये सितारा बेज़ुबाँ है
अभी तुझसे मिलता-जुलता कोई दूसरा कहाँ है
ये चराग़ बेनज़र है...



Credits
Writer(s): Chandan Dass, Bashir Badr
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link