Zindagi Hansne Gane Ke Liye Hai

ज़िंदगी, हँसने-गाने के लिए है पल-दो-पल
ज़िंदगी, हँसने-गाने के लिए है पल-दो-पल
इसे खोना नहीं, खो के रोना नहीं
इसे खोना नहीं, खो के रोना नहीं

ज़िंदगी, हँसने-गाने के लिए है पल-दो-पल
ज़िंदगी, हँसने-गाने के लिए है पल-दो-पल

तेरे गिरने में भी तेरी हार नहीं
के तू आदमी है, अवतार नहीं

तेरे गिरने में भी तेरी हार नहीं
के तू आदमी है, अवतार नहीं
जो हो देश वो भेष बना, प्यारे
चले जैसे भी काम चला, प्यारे
प्यारे, तू गम ना कर

ज़िंदगी, हँसने-गाने के लिए है पल-दो-पल
ज़िंदगी, हँसने-गाने के लिए है पल-दो-पल

जहाँ सच ना चले, वहाँ झूठ सही
जहाँ हक़ न मिले, वहाँ लूट सही

जहाँ सच ना चले, वहाँ झूठ सही
जहाँ हक़ ना मिले, वहाँ लूट सही
यहाँ चोर है तब कोई साथ नहीं
सुख ढूँढ ले, सुख अपराध नहीं
प्यारे, तू गम न कर

ज़िंदगी, हँसने-गाने के लिए है पल-दो-पल
इसे खोना नहीं, खो के रोना नहीं
इसे खोना नहीं, खो के रोना नहीं

ज़िंदगी, हँसने-गाने के लिए है पल-दो-पल
ज़िंदगी...



Credits
Writer(s): Sapan Chakravarty, Ludiavani Sahir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link