Dil Pe Lahoo Se Likh Diya

जय हो, जय हो
जय हो, जय हो

जयकारा शेरों वाली का
बोल साँचे दरबार की (जय)

जय माता दी
जय माता दी

दिल पे लहू से लिख दिया मैंने, हो-हो

दिल पे लहू से लिख दिया मैंने
तेरा नाम, मेरा नाम
मेरा नाम, तेरा नाम

मैंने यही है जाना, मैंने यही है जाना
जान बनके तू सीने में रहती है हर दम
ओ, जान बनके तू सीने में रहती है हर दम
कोई क्या छिनेगा मुझ से ये जीवन

तू ही है सहारा, तू ही है सहारा
मन के मंदिर में तुझ को ही मैंने बसाया
अपने ग़म और ख़ुशी में तो तुझ को ही पाया
सर पे मेरे है सदा तेरा छाया

दिल पे लहू से लिख दिया मैंने, हो-हो

दिल पे लहू से लिख दिया मैंने
तेरा नाम, मेरा नाम
मेरा नाम, तेरा नाम

(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(माँ शेराँ वाली, माँ लाटाँ वाली)
(जय-जय माँ शेराँ वाली)
(जय-जय माँ लाटाँ वाली)
(जय-जय हो, जय-जय हो, जय माता दी)

तुझ को मन पुकारे, तुझ को मन पुकारे
क्यूँ हमें यूँ मिटाने को दुनिया खड़ी है?
क्यूँ हमें यूँ मिटाने को दुनिया खड़ी है?
अब ये तेरे फ़ैसले की घड़ी है

जाने तू ही मुझ को, जाने तू ही मुझ को
सारी दुनिया को मेरी हक़ीक़त बता दे
ओ, लगा इल्ज़ाम मुझ पे जो तू वो मिटा दे
मोहब्बत के राही को मंज़िल दिखा दे

दिल पे लहू से लिख दिया मैंने, ओ-ओ

दिल पे लहू से लिख दिया मैंने
तेरा नाम, मेरा नाम
मेरा नाम, तेरा नाम

(जय माता की, जय माता की)
(सारे बोलो, जय माता की)
(जय माता की, जय माता की)
(सारे बोलो, जय माता की)

(जय माता की, जय माता की)
(सारे बोलो, जय माता की)
(जय माता की, जय माता की)
(सारे बोलो, जय माता की)



Credits
Writer(s): Shyam Raj, Aadesh Srivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link