Aisa Kaun Hai Jis Ke Bin

ऐसा कौन है जिसके बिन हैं कृष्ण कन्हाई आधे?
ऐसा कौन है जिसके बिन हैं कृष्ण कन्हाई आधे?
पूछे रुकमणि प्रभु के मुख से सुनके राधे-राधे
पूछे रुकमणि प्रभु के मुख से सुनके राधे-राधे

श्री राधे-राधे बोल, श्री राधे-राधे बोल
जय राधे-राधे बोल, जय राधे-राधे बोल

करते थे श्री कृष्ण कन्हाई राधे के गुणगान
करती थीं आभास रानियाँ ये उनका अपमान
एक दिवस जब सूर्य ग्रहण पर आई सीधाश्रम राधे
करे जबहीं स्नान राधिके सब देखें इतरा के
कहे रानियों से श्री कृष्ण राधा गोकुल की रानी
ईर्ष्या, टाख से तब सब ने बदला लेने की ठानी
प्रेम परीक्षा हम राधा की लेंगे महल बुली के
पूछे रुकमणि प्रभु के मुख से सुनके राधे-राधे

श्री राधे-राधे बोल, श्री राधे-राधे बोल
जय राधे-राधे बोल, जय राधे-राधे बोल

ऐसा कौन है जिसके बिन हैं कृष्ण कन्हाई आधे?
ऐसा कौन है जिसके बिन हैं कृष्ण कन्हाई आधे?
पूछे रुकमणि प्रभु के मुख से सुनके राधे-राधे
पूछे रुकमणि प्रभु के मुख से सुनके राधे-राधे

पहूँची राधिके कृष्ण महल में अतिआग्रह के आगे
साफ कह दिया कृष्णदर्श बिन मैं अन्न-जल त्यागे
कहे रुकमणि राधे से तुम ऐसा काम करो
अगर अन्न-जल त्याग दिये तो तुम ये दूध पियो
राधे ने आदित्य रुकमणि का स्वीकार किया
'गर हो उबलता दूध-ज्योतियाँ फागो स्वयं पिया
श्री कृष्ण-मनमोहन तत्क्षण ही रह गये अकुलाके
पूछे रुकमणि प्रभु के मुख से सुनके राधे-राधे

श्री राधे-राधे बोल, श्री राधे-राधे बोल
जय राधे-राधे बोल, जय राधे-राधे बोल

ऐसा कौन है जिसके बिन हैं कृष्ण कन्हाई आधे?
ऐसा कौन है जिसके बिन हैं कृष्ण कन्हाई आधे?
पूछे रुकमणि प्रभु के मुख से सुनके राधे-राधे
पूछे रुकमणि प्रभु के मुख से सुनके राधे-राधे

जब रात्री में श्री कृष्ण जी गये करने विश्राम
मगर शयन-शईया पर पल भर ना पाये आराम
करके पग संकेत रुकमणि से मन-मोहन बोले
दूध उबलता पिये राधिके पग में पड़ फफोले
कारण इसका कहे कृष्ण जी प्यार भरे वचनों से
तन के संग मन भी बाँधा राधा ने इन चरणों से
अचल रह गया, चुप हर कोई निश्छल प्रेम के आगे
पूछे रुकमणि प्रभु के मुख से सुनके राधे-राधे

श्री राधे-राधे बोल, श्री राधे-राधे बोल
जय राधे-राधे बोल, जय राधे-राधे बोल

ओ, ऐसा कौन है जिसके बिन हैं कृष्ण कन्हाई आधे?
ऐसा कौन है जिसके बिन हैं कृष्ण कन्हाई आधे?
पूछे रुकमणि प्रभु के मुख से सुनके राधे-राधे
पूछे रुकमणि प्रभु के मुख से सुनके राधे-राधे

श्री राधे-राधे बोल, श्री राधे-राधे बोल
जय राधे-राधे बोल, जय राधे-राधे बोल
श्री राधे-राधे बोल, श्री राधे-राधे बोल
जय राधे-राधे बोल, जय राधे-राधे बोल



Credits
Writer(s): Sri Sumeet Tappoo, Sri Subhash Jain Ajal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link