Tauba Tauba Karoge

आज रात बन के मैं आई हूँ साक़ी
आज रात जिस-जिस की प्यास है बाक़ी
आज रात इतनी पिलाऊँगी कि

तौबा-तौबा करोगे
हो, तौबा-तौबा करोगे
हाँ, तौबा-तौबा करोगे
तौबा-तौबा करोगे
हो, तौबा-तौबा करोगे
हाँ, तौबा-तौबा करोगे

आज रात बन के मैं आई हूँ साक़ी
आज रात जिस-जिस की प्यास है बाक़ी
आज रात इतनी पिलाऊँगी कि

तौबा-तौबा करोगे
हो, तौबा-तौबा करोगे
हाँ, तौबा-तौबा करोगे
हे, तौबा-तौबा करोगे
हो, तौबा-तौबा करोगे
हाँ, तौबा-तौबा करोगे

लोग जीने की तमन्ना में मरे जाते हैं
बस यूँ ही उम्र का पैमाना भरे जाते हैं
रोज़ मरते हैं, रोज़ जीते हैं
रोज़ मरते हैं, रोज़ जीते हैं
मुस्कुराते हैं, अश्क़ पीते हैं
जो लंबी उम्र की तुमको दुआ दी

तौबा-तौबा करोगे
हो, तौबा-तौबा करोगे
हाँ, तौबा-तौबा करोगे
तौबा-तौबा करोगे
तौबा-तौबा करोगे
हो, तौबा-तौबा करोगे

ये वो महफ़िल...
ये वो महफ़िल है जहाँ होश का कुछ काम नहीं
सब हैं बेनाम, किसी का भी कोई नाम नहीं
मैं भी साया हूँ, तुम भी साए हो
मैं भी साया हूँ, तुम भी साए हो
जाने फिर किसको मिलने आए हो
आज ये हक़ीक़त जो तुम को बता दी

तौबा-तौबा करोगे
हो, तौबा-तौबा करोगे
हो, तौबा-तौबा करोगे
तौबा-तौबा करोगे
हो, तौबा-तौबा करोगे
हाँ, तौबा-तौबा करोगे

आज रात बन के मैं आई हूँ साक़ी
आज रात जिस-जिस की प्यास है बाक़ी
आज रात इतनी पिलाऊँगी कि

तौबा-तौबा करोगे
हो, तौबा-तौबा करोगे
हाँ, तौबा-तौबा करोगे
तौबा-तौबा करोगे
हाँ, तौबा-तौबा करोगे

हाँ, तौबा-तौबा करोगे
हो, तौबा-तौबा करोगे
हो, तौबा-तौबा करोगे
हाँ, तौबा-तौबा करोगे



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link