Too Hai Kamaal

ऐ, मालिक-ए-दो-जहाँ, तेरी ज़मीं, तेरा आसमाँ
तू क्या सोचे, तू क्या जाहे ये तेरे बंदों को ख़बर कहाँ?
ये तेरे बंदों को ख़बर कहाँ

अरे, तू है क़माल, मौला, तू है क़माल, तेरी क़ुदरत क़माल
हो, तू है क़माल, मौला, तू है क़माल, तेरी सल्तनत क़माल
अरे, कब किसको क्या दे-दे, हाँ, कब किसको क्या दे-दे
कब किससे क्या ले-ले, खेल तेरे बेमिसाल

तू है क़माल, मौला, तू है क़माल
तेरी क़ुदरत क़माल, तेरी सल्तनत क़माल

तेरे करम का नूर कहाँ किसकी तक़दीर जगाए
किस दामन में फूल खिले और किसका चमन महकाए
छीने किसी की हँसी, किसे दे ख़ुशी कोई ये जाने ना
अरे, बंदापरवर मेरे फ़ैसले तेरे कोई पहचाने ना

तू है क़माल, मौला, तू है क़माल
तेरी क़ुदरत क़माल, तेरी सल्तनत क़माल

मालिक तेरी क़ुदरत का है ये क्या अजब तमाशा
बेटा बाप, बाप बेटे के ख़ून का आज है प्यासा
अनहोनी क्या हुई, यहाँ तो कोई राज़ ये जाने ना
कैसा छाया जुनूँ, लहू को लहू आज पहचाने ना

तू है क़माल, मौला, तू है क़माल
तेरी कुदरत क़माल, तेरी सल्तनत क़माल

कैसे देखे नज़र किसी की ये ग़मनाक नज़ारा
बाप के सीने में बेटे ने ख़ज़र आज उतारा
वक्त बड़ा बेरहम, करे क्या सितम कोई ये जाने ना
अरे, किस करनी का सिला किसे क्या मिला कोई पहचाने ना

तू है क़माल, मौला, तू है क़माल
तेरी क़ुदरत क़माल, तेरी सल्तनत क़माल

क्यूँ ना तड़पे रूह किसी की, आँख ना क्यूँ भर आए
जब औलाद की ख़ातिर कोई बाप यूँ जान लुटाए
क्यूँ ये क़िस्मत लिखे, तुझे क्या मिले कोई ये जाने ना
तू ही जाने ख़ुदा क्या है तेरी रज़ा कोई पहचाने ना

तू है क़माल, मौला, तू है क़माल
तेरी कुदरत क़माल, तेरी सल्तनत क़माल

कब किसको क्या दे-दे, अरे, कब किसको क्या दे-दे
कब किससे क्या ले-ले, खेल तेरे बेमिसाल

तू है क़माल, मौला, तू है क़माल
तेरी क़ुदरत क़माल, तेरी सल्तनत क़माल

तेरी सल्तनत क़माल, तेरी सल्तनत क़माल
मेरे मौला क़माल, तेरी सल्तनत क़माल



Credits
Writer(s): Kalyanji-anandji, Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link