Shadi Kar Ke Phans Gaya

जा पिया तोहे
पिया तोहे, हाँ, लाज नहीं आवे
पिया, तोहे लाज नहीं आवे
घर में सुंदर नार बलम, हाँ

अरे, घर में सुंदर नार बलम, काहे पर नारी भावे?
घर में सुंदर नार बलम, काहे पर नारी भावे?
पिया तोहे...
हाँ, पिया, तोहे लाज नहीं आवे
पिया तोहे, हाँ, लाज नहीं आवे

मेरे सामने ऐसे जब ताँके-झाँके
तो क्या गुल खिलाएँ कहीं दूर जाके (हे, राम)
किसी दिन पकड़ ले अगर तेरी चोरी
तो मर जाऊँगी मैं तो फाँसी लगा के

मेरी बला से बाद मेरे...
मेरी बला से बाद मेरे कोई सौतन घर लावे
पिया तोहे...
जा, पिया तोहे लाज नहीं आवे
पिया, तोहे लाज नहीं आवे
पिया तोहे, हाँ, लाज नहीं आवे

(फँस गए, फँस गए, बंधु)
(पूरी तरह फँस गए)
(बचाओ, बचाओ)

शादी कर के फँस गए, यार
शादी कर के फँस गए, यार
शादी कर के फँस गए, यार

ये भी ज़िन्दगी क्या है उम्र भर (हाँ, भाई)
ये भी ज़िन्दगी क्या है उम्र भर
करना एक बीवी से प्यार
शादी कर के फँस गए, यार
शादी कर के फँस गए, यार

अपने ही घर में अब यारों बन गए हम तो बंदी
क़दम-क़दम पे है बीवी की नज़रों की पाबंदी
(भगवान अपना भला करे)
अपने ही घर में अब यारों बन गए हम तो बंदी
क़दम-क़दम पे है बीवी की नज़रों की पाबंदी

घर अपना बन गया है थाना (क्या कहाँ?)
हाँ-हाँ, घर अपना बन गया है थाना
बीवी बन गई थानेदार, बीवी बन गई थानेदार
थानेदार, थानेदार, थानेदार, भाई थानेदार

थानेदार बनी हो तो सर पे बरसते डंडे (क्या? क्या?)
थानेदार बनी हो तो सर पे बरसते डंडे
डंडों से बचने के भी आते हमें हथकंडे

हथकंडे कुछ काम ना आते, भिजवा देती थाने
थाना तोड़ के नौ-दो-ग्यारह हो जाते दीवाने
हाँ, हो जाते दीवाने (हाँ? तुम्हारी इतनी हिम्मत)

पर ये बंधन कैसे तोडूँ? ये तो है जन्मों का बंधन
इसको बंधन मत बोलो, ये बंधन ही है अपना जीवन
अपना जीवन

शादी कर के बच गया
शादी कर के बच गए, यार
शादी कर के बच गए, यार
बच गए यार, बच गए यार
मिल गए यार, मिल गए यार

पिया तोह पे प्यार मोहे आवे
पिया तोह पे प्यार मोहे आवे



Credits
Writer(s): Anjaan, Hemant Bhosle
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link