O Mehbooba Dekho (From "Chirag")

हो, महबूबा, देखो दरिया में सूरज डूबा
हाँ, दिन डूबा, दिल की गलियों में चाँद निकला
हो, महबूबा, देखो दरिया में सूरज डूबा
हाँ, दिन डूबा, दिल की गलियों में चाँद निकला

छोड़ दो कलाई, चूड़ी टूट जाएगी
प्यार ना किया तो रुत रूठ जाएगी
छोड़ दो कलाई चूड़ी टूट जाएगी
प्यार ना किया तो रुत रूठ जाएगी

दिल धड़का है, डर लगता है, आ ना जाए कोई दूजा
हो, महबूबा, देखो दरिया में सूरज डूबा
हाँ, दिन डूबा, दिल की गलियों में चाँद निकला

ज़ुल्फ़ों में छाँव, मुखड़े पे धूप है
तेरा प्यार ही तो मेरा रंग-रूप है
हाँ, ज़ुल्फ़ों में छाँव, मुखड़े पे धूप है
तेरा प्यार ही तो मेरा रंग-रूप है

तेरे जैसा कोई नहीं है, मैंने सारे जग से पूछा
हो, महबूबा, देखो दरिया में सूरज डूबा
हाँ, दिन डूबा, दिल की गलियों में चाँद निकला

छोड़ो, मेरी "हाँ" का इंतज़ार तो करो
"हाँ" से पहले थोड़ा-थोड़ा प्यार तो करो
छोड़ो, मेरी "हाँ" का इंतज़ार तो करो
"हाँ" से पहले थोड़ा-थोड़ा प्यार तो करो

मैं क्या जानूँ प्यार की बातें, मैं करती हूँ तेरी पूजा
ओ, महबूबा, देखो दरिया में सूरज डूबा
हाँ, दिन डूबा, दिल की गलियों में चाँद निकला



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rajesh Roshan Nagrath
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link