Der Na Ho Jaye Kahin

कब आओगे? (कब आओगे? कब आओगे?)
जिस्म से जान जुदा होगी, क्या तब आओगे?
(देर ना हो जाए, कहीं देर ना हो जाए)
(देर ना हो जाए, कहीं देर ना हो जाए)

आजा रे, कि मेरा मन घबराए
(देर ना हो जाए, कहीं देर ना हो जाए)
हो, देर ना हो जाए, कहीं देर ना हो जाए

कहाँ है रौनक-ए-महफ़िल यही सब पूछते हैं
(कहाँ है रौनक-ए-महफ़िल यही सब पूछते हैं)
कहाँ है रौनके महफ़िल यही सब पूछते हैं
बारहा तेरे ना आने का सबब पूछते हैं
(देर ना हो जाए, कहीं देर ना हो जाए)
हो, देर ना हो जाए, कहीं देर ना हो जाए

हर बात का वक़्त मुक़र्रर है, हर काम की शाद होती है
(हर काम की शाद होती है)
'गर वक़्त गया तो बात गई, बस वक़्त की क़ीमत होती है

(देर ना हो जाए, कहीं देर ना हो जाए)
आजा रे, कि मेरा मन घबराए
(देर ना हो जाए, कहीं देर ना हो जाए)

रस्ता रोका कभी काली घटा ने
घेरा डाला कभी बैरन हवा ने
रस्ता रोका कभी काली घटा ने
घेरा डाला कभी बैरन हवा ने

बिजली चमक के लगी आँखें दिखाने
बिजली चमक के लगी आँखें दिखाने
बदले हैं कैसे-कैसे तेवर फ़ज़ाने
बदले हैं कैसे-कैसे तेवर फ़ज़ाने

सारे वादे इरादे, बरसात आके
ओ, सारे वादे इरादे, बरसात आके धो जाती है
मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है
मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है

(देर ना हो जाए, कहीं देर ना हो जाए)
आजा रे, कि मेरा मन घबराए
(देर ना हो जाए, कहीं देर ना हो जाए)

दिल दिया, एतबार की हद थी
जान दी, तेरे प्यार की हद थी
मर गए हम, खुली रही आँखें
ये तेरे इंतज़ार की हद थी

हद हो चुकी है (आजा)
जाँ पर बनी है (आजा)
महफ़िल सजी है (आजा)
तेरी कमी है (आजा) कि

(देर ना हो जाए, कहीं देर ना हो जाए)
हो, देर ना हो जाए, कहीं देर ना हो जाए

आहों की क़सम है, तुझे नालों की क़सम है (नालों की क़सम है)
ख़्वाबों की क़सम, तुझको ख़यालों की क़सम है (ख़यालों की क़सम है)
इन बुझते चिराग़ो के उजालों की क़सम है
आजा कि तुझे चाहने वालों की क़सम है

(देर ना हो जाए, कहीं देर ना हो जाए)
आजा रे, कि मेरा मन घबराए
(देर ना हो जाए, कहीं देर ना हो जाए)
हो, देर ना हो जाए, कहीं देर ना हो जाए

ਆਜਾ ਵੇ ਮਾਹੀ, ਤੇਰਾ ਰਸਤਾ ਉਡੀਕਦੀਆਂ
(ਆਜਾ ਵੇ ਮਾਹੀ, ਤੇਰਾ ਰਸਤਾ ਉਡੀਕਦੀਆਂ)
ਰਸਤਾ ਉਡੀਕਦੀਆਂ, ਰਸਤਾ ਉਡੀਕਦੀਆਂ
(ਆਜਾ ਵੇ ਮਾਹੀ, ਤੇਰਾ ਰਸਤਾ ਉਡੀਕਦੀਆਂ)
ਆਜਾ ਵੇ ਮਾਹੀ (ਆਜਾ ਵੇ ਮਾਹੀ, ਤੇਰਾ ਰਸਤਾ ਉਡੀਕਦੀਆਂ)

दर से हटती नहीं नज़र, आजा
आजा, दिल की पुकार पर आजा
देर करना तेरी आदत थी, सही
देर से ही सही, मगर आजा
(देर से ही सही, मगर आजा)

ਆਜਾ ਵੇ ਮਾਹੀ...
ਆਜਾ ਵੇ ਮਾਹੀ, ਤੇਰਾ ਰਸਤਾ ਉਡੀਕਦੀਆਂ

(आजा, आजा)
ਆਜਾ ਵੇ ਮਾਹੀ, ਤੇਰਾ ਰਸਤਾ ਉਡੀਕਦੀਆਂ
(ਆਜਾ ਵੇ ਮਾਹੀ, ਤੇਰਾ ਰਸਤਾ ਉਡੀਕਦੀਆਂ) ਆਜਾ ਵੇ ਮਾਹੀ...
(ਆਜਾ ਵੇ ਮਾਹੀ, ਤੇਰਾ ਰਸਤਾ ਉਡੀਕਦੀਆਂ)
ਰਸਤਾ ਉਡੀਕਦੀਆਂ, ਰਸਤਾ ਉਡੀਕਦੀਆਂ
ਆਜਾ ਵੇ ਮਾਹੀ, ਤੇਰਾ ਰਸਤਾ ਉਡੀਕਦੀਆਂ
(ਆਜਾ ਵੇ ਮਾਹੀ, ਤੇਰਾ ਰਸਤਾ ਉਡੀਕਦੀਆਂ)

(ਆਜਾ ਵੇ ਮਾਹੀ, ਤੇਰਾ ਰਸਤਾ ਉਡੀਕਦੀਆਂ)
(ਆਜਾ ਵੇ ਮਾਹੀ, ਤੇਰਾ ਰਸਤਾ ਉਡੀਕਦੀਆਂ)
(ਆਜਾ ਵੇ ਮਾਹੀ, ਤੇਰਾ ਰਸਤਾ ਉਡੀਕਦੀਆਂ)
(ਆਜਾ ਵੇ ਮਾਹੀ, ਤੇਰਾ ਰਸਤਾ ਉਡੀਕਦੀਆਂ)
(ਆਜਾ ਵੇ ਮਾਹੀ, ਤੇਰਾ ਰਸਤਾ ਉਡੀਕਦੀਆਂ)
(ਆਜਾ ਵੇ ਮਾਹੀ, ਤੇਰਾ ਰਸਤਾ ਉਡੀਕਦੀਆਂ)



Credits
Writer(s): Ravindra Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link