Shyam Teri Bansi Pukare (From "Geet Gata Chal")

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम

साँवरे की बंसी को बजने से काम
साँवरे की बंसी को बजने से काम
राधा का भी श्याम, वो तो मीरा का भी श्याम
राधा का भी श्याम, वो तो मीरा का भी श्याम

ओ, जमुना की लहरें बंसी बज के झैयाँ
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैया?
जमुना की लहरें बंसी बज के झैयाँ
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैया?

श्याम का दीवाना तो सारा बृज धाम
श्याम का दीवाना तो सारा बृज धाम

लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम

साँवरे की बंसी को बजने से काम
साँवरे की बंसी को बजने से काम

राधा का भी श्याम, वो तो मीरा का भी श्याम
राधा का भी श्याम, वो तो मीरा का भी श्याम

ओ, कौन जाने बाँसुरिया किसको बुलाए
जिसके मन भाए, ये उसी के गुण गाए
कौन जाने बाँसुरिया किसको बुलाए
जिसके मन भाए, वो उसी के गुण गाए

कौन नहीं, कौन नहीं बंसी की धुन का ग़ुलाम?

राधा का भी श्याम, वो तो मीरा का भी श्याम
राधा का भी श्याम, वो तो मीरा का भी श्याम

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
श्याम तेरी बंसी, कन्हैया तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम

राधा का भी श्याम, वो तो मीरा का भी श्याम
राधा का भी श्याम, वो तो मीरा का भी श्याम



Credits
Writer(s): Ravindra Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link