Salona Sa Sajan Hai Aur Main Hoon (Original)

सलोना सा सजन है और मैं हूँ
सलोना सा सजन है और मैं हूँ
जिया में एक अगन है और मैं हूँ
सलोना सा सजन है और मैं हूँ

तुम्हारे रूप की छाया में, साजन
तुम्हारे रूप की छाया में, साजन
बड़ी ठंडी जलन है और मैं हूँ
सलोना सा सजन है और मैं हूँ

चुराए चैन, रातों को जगाए
चुराए चैन, रातों को जगाए
पिया का ये चलन है और मैं हूँ
सलोना सा सजन है और मैं हूँ

पिया के सामने घूँघट उठा दे
पिया के सामने घूँघट उठा दे
बड़ी चंचल पवन है और मैं हूँ
सलोना सा सजन है और मैं हूँ

रचेगी जब मेरे हाथों में मेहँदी
रचेगी जब मेरे हाथों में मेहँदी
उसी दिन की लगन है और मैं हूँ
सलोना सा सजन है और मैं हूँ

जिया में एक अगन है और मैं हूँ
सलोना सा सजन है और मैं हूँ



Credits
Writer(s): Gulam Ali, Shabih Abbas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link