Rote Rote Hansna Seekho (From "Andha Kaanoon")

(रोते-रोते हँसना और हँसते-हँसते रोना)
(तो कोई सीखे किशोर कुमार से)

रोते-रोते हँसना सीखो
हँसते-हँसते रोना
रोते-रोते हँसना सीखो
हँसते-हँसते रोना

जितनी चाबी भरी राम ने
अरे, उतना चले खिलौना
रोते-रोते हँसना सीखो
हँसते-हँसते रोना

हम दो, एक हमारी प्यारी-प्यारी मुनिया है
बस यही छोटी सी अपनी सारी दुनिया है
हम दो, एक हमारी प्यारी-प्यारी मुनिया है
बस यही छोटी सी अपनी सारी दुनिया है

ख़ुशियों से आबाद है
अपने घर का कोना-कोना
रोते-रोते हँसना सीखो
हँसते-हँसते रोना

मौसम बदले तो मत डर जाना गुड़िया रानी
मौसम बदले तो मत डर जाना गुड़िया रानी
सावन में बिजली चमकेगी, बरसेगा पानी

धरती-अंबर भीग जाए
नैनों को नहीं भिगोना
रोते-रोते हँसना सीखो
हँसते-हँसते रोना

जितनी चाबी भरी राम ने
अरे, उतना चले खिलौना
रोते-रोते हँसना सीखो
हँसते-हँसते रोना



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Kudalkar Laxmikant, Pyarelal Ramprasad Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link