Betaab Hum Awaara Hum (From "Bada Din")

बेताब हम, आवारा हम हैं
बीते १०० जनम आवारा हम हैं
बेताब हम, आवारा हम हैं
बीते १०० जनम आवारा हम हैं

कभी चल दिए, कभी थम गए
कभी ग़म मिले, कभी ग़म गए
यही ज़िन्दगी है अपनी

बेताब हम, आवारा हम हैं
बीते १०० जनम आवारा हम हैं

कभी चल दिए, कभी थम गए
कभी ग़म मिले, कभी ग़म गए
यही ज़िन्दगी है अपनी
बेताब हम, आवारा हम हैं

तुमको समझाएँ क्या, हमको भी प्यार था
कहती थी वो सदा, "तू ही तो है मेरा"
वो लड़की मगर खो गई है
किसी और की हो गई है

बेताब हम, आवारा हम हैं
बीते १०० जनम आवारा हम हैं

कभी चल दिए, कभी थम गए
कभी ग़म मिले, कभी ग़म गए
यही ज़िन्दगी है अपनी
बेताब हम, आवारा हम हैं

पहले जो ख़ाब थे, सब कामयाब थे
पहले थी राह में, मंज़िल निगाह में
मगर अब नहीं कोई मंज़िल
चले हम जिधर भी कहे दिल

बेताब हम, आवारा हम हैं
बीते १०० जनम आवारा हम हैं
बेताब हम, आवारा हम हैं
बीते १०० जनम आवारा हम हैं

कभी चल दिए, कभी थम गए
कभी ग़म मिले, कभी ग़म गए
यही ज़िन्दगी है अपनी
बेताब हम, आवारा हम हैं



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Jatin Lalit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link