Bhul Se Koi Bhul

भूल से कोई भूल हो जाए, मनवा भी घबराए
तो ऐसे में तू कृष्ण-कृष्ण बोलना
हो, भूल से कोई भूल हो जाए, मनवा भी घबराए
तो ऐसे में तू कृष्ण-कृष्ण बोलना

साथी ना कोई, मीत ना कोई, कौन यहाँ तेरा?
साथी ना कोई, मीत ना कोई, कौन यहाँ तेरा?
किस को कहें अपना? किस को कहें मेरा?

काँच की दीवार है ये पल में टूट जाए
तो ऐसे में तू कृष्ण-कृष्ण बोलना
हो, भूल से कोई भूल हो जाए, मनवा भी घबराए
तो ऐसे में तू कृष्ण-कृष्ण बोलना

आँखों से तेरी आँसू बहें तो कौन संग रोए?
आँखों से तेरी आँसू बहें तो कौन संग रोए?
कोई नहीं पूछे पीर कहाँ होए

किस को पता, कौन घड़ी साँस छूट जाए
तो ऐसे में तू कृष्ण-कृष्ण बोलना
हो, भूल से कोई भूल हो जाए, मनवा भी घबराए
तो ऐसे में तू कृष्ण-कृष्ण बोलना

माया का घेरा ऐसा पड़ा रे टूट नहीं पाए
माया का घेरा ऐसा पड़ा रे टूट नहीं पाए
ऐसा है ये बंधन, छूट नहीं पाए

दे के आस झूठी तुझे तृष्णा लुट जाए
तो ऐसे में तू कृष्ण-कृष्ण बोलना
हो, भूल से कोई भूल हो जाए, मनवा भी घबराए
तो ऐसे में तू कृष्ण-कृष्ण बोलना

हो, भूल से कोई भूल हो जाए, मनवा भी घबराए
तो ऐसे में तू कृष्ण-कृष्ण बोलना
तो ऐसे में तू कृष्ण-कृष्ण बोलना



Credits
Writer(s): Rajesh Johari, Gautam Mukerjee
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link