Saathiya Nahin Jana (From "Aya Sawan Jhoom Ke")

साथिया, साथिया

साथिया, नहीं जाना कि जी ना लगे
साथिया, नहीं जाना कि जी ना लगे
मौसम है सुहाना कि जी ना लगे
साथिया, नहीं जाना कि जी ना लगे

साथिया, मैंने माना कि जी ना लगे
जी को था समझाना कि जी ना लगे
साथिया, नहीं जाना कि जी ना लगे

मेरे अच्छे बालमा, छोड़ो आज बैयाँ
वो झूठा जो सैयाँ कल आए ना
जाके फिर आओगी, आके फिर जाओगी
आने-जाने में जवानी ढल जाए ना

हो, छोड़ो आना-जाना कि जी ना लगे

साथिया, नहीं जाना कि जी ना लगे
साथिया, मैंने माना कि जी ना लगे

जी का बुरा हाल है, जब से जी लगाया
तुझे जी में बसाया, तेरे हो लिए
जी का था ख़याल तो काहे जी लगाया?
मुझे जी में बसाया, ऐ, जी, बोलिए

हो, अब काहे पछताना कि जी ना लगे

साथिया, मैंने माना कि जी ना लगे
साथिया, नहीं जाना कि जी ना लगे

जाने की तो बालमा मर्ज़ी नहीं मेरी
डर लगता है बैरी जग वालों से
ਹੋਯ, ਚੱਦੜੋ ਵੀ ਨਾ ਸੋਹਣਿਓ, ਜਹ ਸੇ ਡਰਤੇ ਹੋ
जग ख़ुद डरता है दिलवालों से

हो, छोड़ो ये बहाना कि जी ना लगे

साथिया, नहीं जाना कि जी ना लगे
मौसम है सुहाना कि जी ना लगे
साथिया, नहीं जाना कि जी ना लगे
साथिया, नहीं जाना कि जी ना लगे



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link