Aaj Na Chhodenge (From "Kati Patang")

ओय, बाबुआ (होली है)
ओय, सा-रा-रा-रा
होय-होय, होय-होय
ओय, सा-रा-रा-रा
होय-होय, होय-होय

Hey, आज ना छोड़ेंगे...
हाँ, आज ना छोड़ेंगे बस हमजोली
खेलेंगे हम होली
खेलेंगे हम होली

चाहे भीगे...
चाहे भीगे तेरी चुनरिया
चाहे भीगे रे चोली
होय, खेलेंगे हम होली (होली है)

अपनी-अपनी क़िस्मत है ये
कोई हँसे, कोई रोए, हाँ, कोई हँसे, कोई रोए
ओ, रंग से कोई अंग भिगोए रे
कोई अँसुवन से नैन भिगोए, ओ, अँसुवन से नैन भिगोए

रहने दो ये बहाना
क्या करेगा ज़माना?
हो, तुम हो कितनी भोली
(होय, खेलेंगे हम होली)

आज ना छोड़ेंगे बस हमजोली
खेलेंगे हम होली
खेलेंगे हम होली

ऐसे नाता तोड़ गए हैं
मुझसे ये सुख सारे, हाँ, मुझसे ये सुख सारे
ओ, जैसे जलती आग किसी बन में
छोड़ गए बंजारे, हाँ, छोड़ गए बंजारे

दुख है एक चिंगारी
भर के ये पिचकारी
हो, आई मस्तों की टोली
(होय, खेलेंगे हम होली)

आज ना छोड़ेंगे...
हाँ, आज ना छोड़ेंगे बस हमजोली
खेलेंगे हम होली
होय, खेलेंगे हम होली

चाहे भीगे तेरी चुनरिया
चाहे भीगे रे चोली
खेलेंगे हम होली

(होली है)



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link