Tanhai (From "Dillagi")

कोई भी नज़दीक ना आए...
कोई भी नज़दीक ना आए, आए भी तो आँख चुराए
कोई भी नज़दीक ना आए, आए भी तो आँख चुराए
तन्हाई का भेद समझ लो...
तन्हाई का भेद समझ लो, अपने जब हो जाएँ पराए

साया भी साथ जब छोड़ जाए, ऐसी है तन्हाई
साया भी साथ जब छोड़ जाए, ऐसी है तन्हाई

रोना चाहूँ तो...
रोना चाहूँ तो आँसू ना आएँ, ऐसी है तन्हाई
साया भी साथ जब छोड़ जाए, ऐसी है तन्हाई
साया भी साथ जब छोड़ जाए, ऐसी है तन्हाई

जो ऐसे छोड़ के महबूब जाए
तो जीने से ना क्यूँ दिल ऊब जाए?

साया भी साथ जब छोड़ जाए, ऐसी है तन्हाई
साया भी साथ जब छोड़ जाए, ऐसी है तन्हाई

सूखे फूल और जलती शबनम...
सूखे फूल और जलती शबनम, गर्म हवा, ज़हरीला मौसम
अपनी क़िस्मत में लिखा है रातों की तन्हाई का आलम
चेहरे पर घनघोर उदासी, आँख में आँसू, दिल में तेरा ग़म

पाया हमने ये बिन तेरे
रंज की राहें और ग़म के अँधेरे
रंज की राहें और ग़म के अँधेरे

वो भी तो हमसे...
वो भी तो हमसे खो गए, हाय, ऐसी है तन्हाई
साया भी साथ जब छोड़ जाए, ऐसी है तन्हाई
साया भी साथ जब छोड़ जाए, ऐसी है तन्हाई

तेरी चाहत के अफ़साने...
तेरी चाहत के अफ़साने, प्यार के नग़्मे, गीत पुराने
दिल में मीठी-मीठी यादें, पलकों पर सपने अनजाने
भीगे लम्हे, चाँदनी रातें, मिलने के अरमान सुहाने
भूलना चाहे, कैसे भूलें प्यार के वो रंगीन तराने?

याद आते हैं बीते ज़माने
जब तुम आए थे हमको मनाने
जब तुम आए थे हमको मनाने

अब तो दिल रूठे...
अब तो दिल रूठे, दर्द मनाए, ऐसी है तन्हाई
साया भी साथ जब छोड़ जाए, ऐसी है तन्हाई
साया भी साथ जब छोड़ जाए, ऐसी है तन्हाई

रोना चाहूँ तो...
रोना चाहूँ तो आँसू ना आएँ, ऐसी है तन्हाई
साया भी साथ जब छोड़ जाए, ऐसी है तन्हाई
साया भी साथ जब छोड़ जाए, ऐसी है तन्हाई



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Nusrat Fateh Ali Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link