Aye Khuda Shukr Tera

ऐ खुदा शुक्र तेरा
ऐ खुदा शुक्र तेरा, शुक्र तेरा, शुक्र तेरा
ये मेरा यार चला बाँध के सर पर सेहरा

ऐ खुदा शुक्र तेरा
ऐ खुदा शुक्र तेरा, शुक्र तेरा, शुक्र तेरा
ये मेरा यार चला बाँध के सर पर सेहरा

ऐसा सेहरा गुल-ओ-गुलज़ार ना देखा, ना सुना
ऐसा नौशाह मेरे यार ना देखा, ना सुना
ऐसा बेमीज़ हसीं प्यार ना देखा, ना सुना
ऐसा दिलदार, तराहदार ना देखा, ना सुना

सारी दुनिया की...
सारी दुनिया की ज़ुबानों पे है घर-घर सेहरा
ये मेरा यार चला बाँध के सर पर सेहरा

ऐ खुदा शुक्र तेरा
ऐ खुदा शुक्र तेरा, शुक्र तेरा, शुक्र तेरा
ये मेरा यार चला बाँध के सर पर सेहरा

टांग कर लाए गए चाँद-सितारें इसमें
और गूँदे गए जन्नत के नज़ारें इसमें
चुन दिए फूल गुलिस्तानों के सारे इसमें
फूल क्या दिल भी पिरोए है हमारे इसमें

जाने किन हाथों से...
जाने किन हाथों से आया है बनकर ये सेहरा
ये मेरा यार चला बाँध के सर पर सेहरा

ऐ खुदा शुक्र तेरा
ऐ खुदा शुक्र तेरा, शुक्र तेरा, शुक्र तेरा
ये मेरा यार चला बाँध के सर पर सेहरा

गुलरुखों की नज़र आती है अदाएँ इसमें
है महकती हुई ज़ुल्फ़ों की घटाएँ इसमें
है सभी दर्द की मारों की दवाएँ इसमें
सारे दिलवालों की शामिल है दुआएँ इसमें

बात तो ये है...
बात तो ये है के दिलबर का है दिलबर सेहरा
ये मेरा यार चला बाँध के सर पर सेहरा

ऐ खुदा शुक्र तेरा
ऐ खुदा शुक्र तेरा, शुक्र तेरा, शुक्र तेरा
ये मेरा यार चला बाँध के सर पर सेहरा

वाह, क्या बात है, क्या शान है, सुभान अल्लाह
इसके हर फूल मे एक जान है, सुभान अल्लाह
हर नज़र देख के हैरान है, सुभान अल्लाह
जिसने देखा वही क़ुरबान है, सुभान अल्लाह

वाक़या ये है...
वाक़या ये है के बेहतर है बेहतर सेहरा
ये मेरा यार चला बाँध के सर पर सेहरा

ऐ खुदा शुक्र तेरा
ऐ खुदा शुक्र तेरा, शुक्र तेरा, शुक्र तेरा
ये मेरा यार चला बाँध के सर पर सेहरा



Credits
Writer(s): Kaif Bhopali, Mohammed Zahur Khayyam
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link