Mujhe Ishq Hai Tujhi Se with Jhankar Beats

मुझे इश्क़ है तुझी से, मेरी जान-ए-ज़िन्दगानी
तेरे पास मेरा दिल है, मेरे प्यार की निशानी
मुझे इश्क़ है तुझी से, मेरी जान-ए-ज़िन्दगानी
तेरे पास मेरा दिल है, मेरे प्यार की निशानी
मुझे इश्क़ है तुझी से...

मेरी ज़िन्दगी में तू है, मेरे पास क्या कमी है?
जिसे ग़म नहीं ख़िज़ाँ का वो बहार तूने दी है
मेरी ज़िन्दगी में तू है, मेरे पास क्या कमी है?
जिसे ग़म नहीं ख़िज़ाँ का वो बहार तूने दी है

मेरे हाल पर हुई है तेरी ख़ास महरबानी
तेरे पास मेरा दिल है, मेरे प्यार की निशानी
मुझे इश्क़ है तुझी से...

तेरे हुस्न ने दिखाईं मुझे बेख़ुदी की राहें
ये हसीन लब नशीले, ये झुकी-झुकी निगाहें
तेरे हुस्न ने दिखाईं मुझे बेख़ुदी की राहें
ये हसीन लब नशीले, ये झुकी-झुकी निगाहें

तेरी ज़ुल्फ़ से उठी है ये घटाओं की जवानी
तेरे पास मेरा दिल है, मेरे प्यार की निशानी
मुझे इश्क़ है तुझी से, मेरी जान-ए-ज़िन्दगानी
तेरे पास मेरा दिल है, मेरे प्यार की निशानी
मुझे इश्क़ है तुझी से...



Credits
Writer(s): Shakeel Badayuni, Ravi Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link