Nigahon Se Tumko (From "Dhama Chaukdi")

मुहब्बत की ऐसी मिसाल बन जाऊँगी
मुहब्बत की ऐसी मिसाल बन जाऊँगी
मैं बाँहों में तेरी सवाल बन जाऊँगी
मुहब्बत की ऐसी मिसाल बन जाऊँगी
मैं बाँहों में तेरी सवाल बन जाऊँगी

ज़रा बच के रहना, ओ, आशिक़ आवारों
ज़रा बच के रहना, ओ, आशिक़ आवारों
Don't touch

निगाहों से तुमको हलाल कर जाऊँगी
निगाहों से तुमको हलाल कर जाऊँगी
निगाहों से तुमको हलाल कर जाऊँगी
निगाहों से तुमको हलाल कर जाऊँगी

अभी तो है १६ बरस की उमरिया
ज़रा तो लचकने दो पतली कमरिया
अभी तो है १६ बरस की उमरिया
ज़रा तो लचकने दो पतली कमरिया

निकल जाएँ रुस्तम के भी दम, सँभालो
निकल जाएँ रुस्तम के भी दम, सँभालो
Don't touch

मोहल्ले में ऐसा बवाल कर जाऊँगी
मोहल्ले में ऐसा बवाल कर जाऊँगी
मोहल्ले में ऐसा बवाल कर जाऊँगी
निगाहों से तुमको हलाल कर जाऊँगी (जाऊँगी)

शरारे बरसते हैं मेरी नज़र से
शरारे बरसते हैं मेरी नज़र से
जवानी का रिश्ता है दर्द-ए-जिगर से
शरारे बरसते हैं मेरी नज़र से
जवानी का रिश्ता है दर्द-ए-जिगर से

ना छूना मुझे ऐसे, ऐ हुस्न वालों
ना छूना मुझे ऐसे, ऐ हुस्न वालों
Don't touch

पटाखे की तरह धमाल कर जाऊँगी
(पटाखे की तरह धमाल कर जाऊँगी)
पटाखे की तरह धमाल कर जाऊँगी
निगाहों से तुमको हलाल कर जाऊँगी
मोहल्ले में ऐसा बवाल कर जाऊँगी

पटाखे की तरह धमाल कर जाऊँगी
निगाहों से तुमको हलाल कर जाऊँगी



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link