Hum Bolega to Bologe Ki Bolta Hai (From "Kasauti")

हम बोलेगा तो बोलोगे के बोलता है
हम बोलेगा तो बोलोगे के बोलता है
एक मेमशाब है, साथ में शाब भी है
एक मेमशाब है, साथ में शाब भी है
मेमशाब सुंदर-सुंदर है, शाब भी खूबसूरत है
दोनों पाश-पाश है, बात खाश-खाश है

दुनिया चाहे कुछ भी बोले, बोले
हम कुछ नहीं बोलेगा

हम बोलेगा तो बोलोगे के बोलता है
हम बोलेगा तो बोलोगे के बोलता है

हमरा एक पड़ोशी है...
हमरा एक पड़ोशी है, नाम जिसका जोशी है
वो पाश हमरे आता है और हमको ये शमझाता है

Hey, जब दो जवाँ दिल मिल जाएँगे
तब कुछ ना कुछ तो होगा
Hey, जब दो बादल टकराएँगे
तब कुछ ना कुछ तो होगा

दो से चार हो सकते हैं...
दो से चार हो सकते हैं, चार से आठ हो सकते हैं
आठ से ६० हो सकते हैं
जो करता है, पाता है
अरे, अपने बाप का क्या जाता है

जोशी पड़ोशी कुछ भी बोले, बोले
हम तो कुछ नहीं बोलेगा

हम बोलेगा तो बोलोगे के बोलता है
हम बोलेगा तो बोलोगे के बोलता है

मेरी बुढ़िया नानी थी...
मेरी बुढ़िया नानी थी, लेकिन वो बड़ी शयानी थी
गोदी में मुझे बिठाती थी और सच्ची बात सुनाती थी

Hey, जब साल ७०वाँ लागेगा
दिल धड़क-धड़क तो करेगा
किशी सुंदरी से नैनवाँ लड़ेगा
दिल खुशुर-फुशुर भी करेगा

जब आग से घी मिलेगा...
जब आग से घी मिलेगा, फिर तो वो भी घी पिघलेगा
पिघलेगा जी पिघलेगा, हाँ, पिघलेगा जी पिघलेगा
ना आग से, ना घी से, हमको क्या किसी से

नानी चाहे कुछ भी बोले, बोले
हम तो कुछ नहीं बोलेगा

हम बोलेगा तो बोलोगे के बोलता है
हम बोलेगा तो बोलोगे के बोलता है
हम बोलेगा तो...



Credits
Writer(s): Varma Malik, Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link