Tera Karam Hi Teri Vijay Hai

तेरा करम ही तेरी विजय है, तेरी विजय है

तेरा करम ही तेरी विजय है, तेरी विजय है

हर वक़्त है इम्तिहाँ का, दस्तूर है ये जहाँ का
हर वक़्त है इम्तिहाँ का, दस्तूर है ये जहाँ का

तेरा करम ही तेरी विजय है, तेरी विजय है

अँधा है हर सफ़र, हर साँस है अजनबी
अपनी ही खोज में खोया है हर आदमी
अँधा है हर सफ़र, हर साँस है अजनबी
अपनी ही खोज में खोया है हर आदमी

झूठे हैं सारे सहारे, रिश्ते हमारे-तुम्हारे
हैं वक़्त के खेल सारे

तेरा करम ही तेरी विजय है, तेरी विजय है
हर वक़्त है इम्तिहाँ का, दस्तूर है ये जहाँ का
तेरा करम ही तेरी विजय है, तेरी विजय है

पत्थर की है ज़मीं, है दूर हर आसमाँ
फिर भी ये ज़िंदगी जीना है सबको यहाँ
पत्थर की है ज़मीं, है दूर हर आसमाँ
फिर भी ये ज़िंदगी जीना है सबको यहाँ

इस हाथ में क्या लिखा है, पहले से किसने पढ़ा है
जाने मुक़द्दर में क्या है

तेरा करम ही तेरी विजय है, तेरी विजय है

हर वक़्त है इम्तिहाँ का, दस्तूर है ये जहाँ का
हर वक़्त है इम्तिहाँ का, दस्तूर है ये जहाँ का

तेरा करम ही तेरी विजय है, तेरी विजय है



Credits
Writer(s): Nida Fazli, Shiv Hari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link