Radha Nachegi (From "Tevar")

कान्हा की मुरली ऐसो जिया में
छन-छन, छनन-छन, बाजे रे
छोड़ के सुद-बुद मीरा हुई रे
छोड़ के सुद-बुद मीरा हुई रे
ऐसो मगन राधा नाची रे (ए, राधे-राधे)

बोलो राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, श्याम
बोलो राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, श्याम
बोलो राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, श्याम
बोलो राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, श्याम

घुँघट के पट जो उठाएगी
पनघट पे ठुमके लगाएगी

बोलो राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, श्याम
बोलो राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, श्याम

घुँघट के पट जो उठाएगी
पनघट पे ठुमके लगाएगी

कजरे की धार से, बाहों की हार से
कान्हा को अपने सजाएगी

Music बजेगा loud ते राधा नाचेगी
Music बजेगा loud ते राधा नाचेगी
Music बजेगा loud ते राधा नाचेगी

बोलो राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, श्याम
बोलो राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, श्याम
बोलो राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, श्याम
बोलो राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, श्याम

वृंदावन की बहकी आके-बाँके गलियाँ
ताका-झाँकी करती है तेरी तरह सैयाँ
वृंदावन की बहकी आके-बाँके गलियाँ
ताका-झाँकी करती है तेरी तरह सैयाँ

थोड़ा-थोड़ा मीठा, थोड़ी-थोड़ी अंबियाँ
छटपट मधुबन तेरी तरह सैयाँ

राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, बोल दे
कान्हा के कानों में राधे प्रेम का रस घोल दे
कान्हा की प्रीत में, धड़कन की beat पे
ढोल-मंजीर बजाएगी

Music बजेगा loud ते राधा नाचेगी
Music बजेगा loud ते राधा नाचेगी

(राधे-राधे)
(राधे-राधे)
(राधे-राधे)
(राधे-राधे)
(राधे-राधे)
(बोलो राधे-राधे)

निंदिया उड़ाए मेरी बिरजु रे बंशी तोरी
गोरी दीवानी लगे, गोपियाँ ये काली-गोरी
माखन की नाम लेके करता है दिल क्यूँ चोरी?
कान्हा तू चोर होके करता है सीना-जोरी

बाँधी थी सीधी, तिरछी सी लागे
जुल्मी ये ज़ुल्फ़ें तेरे पीछे भागे
हो, बाँधी थी सीधी, तिरछी सी लागे
जुल्मी ये ज़ुल्फ़ें तेरे पीछे भागे

अधरों को कैसे करूँ "करो बस में?"
भोर की लाली लगाई के ये जागे

राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, बोल दे
कान्हा के काली राधों प्रेम का रंग घोल दे
कान्हा की प्रीत में, तारों को खींच के
धिन-तक-धिन-तक नचाएगी

Music बजेगा loud ते राधा नाचेगी
Music बजेगा loud ते राधा नाचेगी
Music बजेगा loud ते राधा नाचेगी

बोलो राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, श्याम
बोलो राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, श्याम



Credits
Writer(s): Wajid, Kausar Munir, Sajid Wajid
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link