Ham The Jinke Sahare (From "Safar")

हम थे जिनके सहारे, वो हुए ना हमारे
डूबी जब दिल की नैया सामने थे किनारे

हम थे जिनके सहारे, वो हुए ना हमारे
डूबी जब दिल की नैया सामने थे किनारे
हम थे जिनके सहारे...

क्या मोहब्बत के वादे, क्या वफ़ा के इरादे?
रेत की हैं दीवारें, जो भी चाहे गिरा दे
जो भी चाहे गिरा दे

हम थे जिनके सहारे, वो हुए ना हमारे

है सभी कुछ जहाँ में, दोस्ती है, वफ़ा है
अपनी ये कम-नसीबी हमको ना कुछ भी मिला है
हमको ना कुछ भी मिला है

हम थे जिनके सहारे, वो हुए ना हमारे

यूँ तो दुनिया बसेगी, तनहाई फिर भी डसेगी
जो ज़िन्दगी में कमी थी वो कमी तो रहेगी
वो कमी तो रहेगी

हम थे जिनके सहारे, वो हुए ना हमारे
डूबी जब दिल की नैया सामने थे किनारे
हम थे जिनके सहारे...



Credits
Writer(s): Indeewar, Kalyanji Anandji
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link