Chand Aasmano Se Laapata

चाँद आसमानों से लापता हो गया
चल के मेरे घर में आ गया, आ गया
मैं ख़ुशक़िस्मत हूँ, बा-ख़ुदा, इस तरह
हो जाए पूरी इक दुआ जिस तरह

तेरे बिन, मेरी जानाँ, कभी इक पल भी गुज़ारा नहीं
तेरी आरज़ू ने ख़ुद से बेगाना कर दिया
चाँद आसमानों से लापता हो गया
चल के मेरे घर में आ गया, आ गया

मैंने तुझे तोहफ़े में ये दिल दिया
तूने मुझे बदले में ये जहाँ दिया
मैं ही जानूँ, तू ही जाने जो है दरमियाँ
तुझसे है, मेरी जानाँ, घर ये आशियाँ, हाँ

तेरे बिन, मेरी जानाँ, कभी इक पल भी गुज़ारा नहीं
तेरी आरज़ू ने ख़ुद से बेगाना कर दिया
चाँद आसमानों से लापता हो गया
चल के मेरे घर में आ गया, आ गया

तूने मेरे रास्तों को मंज़िल किया
तुझे पा के ज़िंदगी को हासिल किया
तेरे लिए हैं ये साँसें, तय कर लिया
तू है तो है ये कहानी, मेरे साथिया

तेरे बिन, मेरी जानाँ, कभी इक पल भी गुज़ारा नहीं
तेरी आरज़ू ने ख़ुद से बेगाना कर दिया
चाँद आसमानों से लापता हो गया
चल के मेरे घर में आ गया, आ गया



Credits
Writer(s): Sandeep Nath
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link