Main Tujhse Milne Aayi - From "Heera"

मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने
मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने
बाबुल से झूठ बोली, सखियों से झूठ बोली
मैं बन गई बिल्कुल भोली

अरे, ओ, भोली, तू झूठ कहाँ बोली
तू झूठ नहीं बोली
प्यार को ही पूजा कहते हैं
प्यार के परवाने

मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने
मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने

हो, आँखों में जब तेरी सूरत, फिर कोई मूरत क्या है?
हो, आँखों में जब तेरी सूरत, फिर कोई मूरत क्या है?
प्यार किया हो जिसने, उसे पूजा की ज़ुरूरत क्या है?

मैंने सारा जीवन कर दिया तुझको अर्पण
हो गई मैं तेरी मीरा, तुझको मान लिया मोहन
ना जाने क्या देखा तुझमें
नैन हुए दीवाने

मैं तुझसे मिलने...
मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने
मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने

हो, ग़ैर के हाथ में ना दे दें कहीं बाबुल मोरी बैयाँ
हो, ग़ैर के हाथ में ना दे दें कहीं बाबुल मोरी बैयाँ
चाल समय की पहचानों तुम, खुद को बदलो, सैयाँ

किसमें इतना है बल, छू ले जो तेरा आँचल?
तू हमारी होगी, अपना दावा है अटल
मोड़ दें हम तो समय की धारा
ऐसे हैं मस्ताने

मैं तुझसे मिलने...
मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने
मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने
बाबुल से झूठ बोली, सखियों से झूठ बोली
मैं बन गई बिल्कुल भोली

अरे, ओ, भोली, तू झूठ कहाँ बोली
तू झूठ नहीं बोली
प्यार को ही पूजा कहते हैं
प्यार के परवाने

मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने
मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने



Credits
Writer(s): Shyamlal Harlal Rai Indivar, Kalyanji Anandji
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link