Aao Koi Baat Karen

आओ कोई बात करें प्यार की
प्यार की, यार की, बहार की

अब काहे को ज़ुल्फ़ों जैसे बलखाए हो
अरे, ऐसे कैसे तुम जाओग, जाओगे, जाओगे?
ये सोचो तो किस मुश्किल से हाथ आए हो
अरे, ऐसे कैसे तुम जाओगे, जाओगे, जाओगे?

दो पल ठहरिए, इस गोर गाल पे
तिल है या दिल मेरा छूकर तो देख लूँ
Hmm, होठों के जाम को होठों से ना सही
आँखों से ही ज़रा पी कर तो देख लूँ

ऐसा मौक़ा, जान-ए-जहाँ, आगे मिले जाने कहाँ?
हाय, कैसी शाम है बहार की
अब काहे को ज़ुल्फ़ों जैसे बलखाए हो
अरे, ऐसे कैसे तुम जाओग, जाओगे, जाओगे?

थोड़ी सी प्यार की मैंने की दिल्लगी
तुम तो घबरा गए, तुम भी क्या ख़ूब हो
Hey, अच्छा तो लो, सनम, खाता हूँ मैं क़सम
तुम मेरे प्यार हो, मेरे मेहबूब हो

बुरा हूँ, आवारा हूँ, जैसा भी हूँ तुम्हारा हूँ
अब तो नज़र डालो प्यार की
अब काहे को ज़ुल्फ़ों जैसे बलखाए हो
अरे, ऐसे कैसे तुम जाओगे, जाओगे, जाओगे?



Credits
Writer(s): Laxmikant Pyarelal, Majrooh Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link