Chanda Mama Bole

चंदा मामा बोले, तारे भी बोले
नज़ारे भी बोले, तु सो जा रे
चंदा मामा बोले, तारे भी बोले
नज़ारे भी बोले, तु सो जा रे
चंदा मामा बोले, तारे भी बोले
नज़ारे भी बोले, तु सो जा रे

नहीं सोये रे, काहे रोये रे, ओ मुन्ना
चंदा मामा बोले, तारे भी बोले
हम सारे बोले, तु सो जा रे, तु सो जा रे

अरे देखे काहे जुल्मी चोरी-चोरी
तेरे लिए गाती हूँ मैं लोरी
हाय फँस गई मेरी जान कहाँ ये आके
पड़ गई कैसी हाय गले में डोरी
दिल घबराये काहे तडपाये ओ मुन्ना
चंदा मामा बोले, तारे भी बोले
नज़ारे भी बोले, तु सो जा रे, हाँ तु सो जा रे

मैं तो जागी हूँ दीवानी हो के
क्यों फिर सबकी नींद उडाये रो के
दिन भर तो चुपचाप रहा तु प्यारे
कूब निकाले अब रोने के मौके
मेरी तौबा रे, क्या होगा रे, ओ मुन्ना
चंदा मामा बोले, तारे भी बोले
नज़ारे भी बोले, तु सो जा रे
चंदा मामा बोले, तारे भी बोले
हम सारे बोले, तु सो जा रे, हाँ तु सो जा रे
हाँ तु सो जा रे



Credits
Writer(s): Rahul Dev Burman, Yogesh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link